सूर्यवंशी: 100% स्क्रीन स्पेस की डिमांड, बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिलेगी टक्कर

author-image
एडिट
New Update
सूर्यवंशी: 100% स्क्रीन स्पेस की डिमांड, बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिलेगी टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। फिल्म लॉकडाउन की वजह से तकरीबन डेढ साल से रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म ने कई बार आए ओटीटी के ऑफर को भी मना कर दिया और मेकर्स इसे बड़ी स्क्रीन पर 100 फीसदी स्क्रीन की मांग कर रहे है।

द इटर्नल्स और सलमान की अंतिम के साथ होगा क्लैश

अक्षय की सूर्युवंशी हॉलीवुड की फैमस फिल्म द इटनर्ल्स के साथ ही दिवाली पर ही रिलीज होगी। इन दोनों फिल्म के बीच क्लैश होगा। रिपोर्ट्स में ये भी पता चल रहा है कि सलमान खान की फिल्म अंतिम भी इस ही दिन रिलीज होगी।

मेकर्स कर रहे 100 फीसदी स्क्रीन स्पेस की मांग

सूर्यवंशी काफी वक्त से रिलीज के लिए रुकी है। इस ही लिए अब मेकर्स इस फिल्मी के रिलीज होने पर 100 फीसदी स्क्रीन स्पेस की मांग की है। सूत्रों से पता भी चला है कि थियेटर मालिकों ने मेकर्स की ये शर्त मान भी ली है। माना जा रहा है कि सलमान खान की अंतिम और मार्वल की हॉलीवुड फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी जाए।

ओटीटी के ऑफर बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिलेगी टक्कर द सूत्र 100% स्क्रीन स्पेस की डिमांड akshya kumar suryawashi want 100 percent screen spac The Sootr
Advertisment