घर में बैठी आलिया की पड़ोस की बिल्डिंग में रहने वाले 2 लोगों ने क्लिक की फोटो, एक्ट्रेस ने पुलिस से मांगी मदद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
घर में बैठी आलिया की पड़ोस की बिल्डिंग में रहने वाले 2 लोगों ने क्लिक की फोटो, एक्ट्रेस ने पुलिस से मांगी मदद

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी गुस्से में है। जी हां, उन्होंने हाल ही में बिना परमिशन फोटो क्लिक करने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं। दरअसल आलिया की कुछ प्राइवेट फोटो एक न्यूज पोर्टल के दो लोगों ने चोरी-छिपे क्लिक की है। ये फोटोज कहीं बाहर नहीं, बल्कि उस वक्त क्लिक की गई है जब वह अपने घर में बैठी हुई थीं। इन लोगों पर आलिया का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं कई सेलेब्स आलिया के सपोर्ट में आए है। 



आलिया का फूटा गुस्सा



आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट पर उन्होंने अपनी क्लिक की गई दो फोटो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया। आलिया ने कैप्शन में लिखा- क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और नॉर्मल दोपहर बिता रही थी। अपने लिविंग रूम में बैठी थी कि मुझे लगा कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा कि दो शख्स पड़ोस की बिल्डिंग से मुझे क्लिक कर रहे हैं। किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है? क्या यह करने की इजाजत किसी को भी आसानी से मिल सकती है? क्या यह किसी की प्राइवेसी को खराब करना नहीं है? एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते। मेरे लिए यह कहना एकदम सेफ रहेगा कि आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी हैं। मुंबई पुलिस मदद करें। 



ये खबर भी पढ़िए...






आलिया के सपोर्ट में आए सेलेब्स



आलिया बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई थी, जब उनके साथ ये सब हुआ। एक्ट्रेस की ये पोस्ट देखने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए है। आलिया की स्टोरी को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे हैं। दो साल पहले हमने उनकी इसी वजह से क्लास लगाई थी। यही वो लोग हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था। वहीं अनुष्का के अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर ने भी आलिया के सपोर्ट में पोस्ट शेयर की हैं।

 


आलिया के सपोर्ट में स्टार्स आलिया  ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद घर में बैठी आलिया की 2 लोगों ने क्लिक की फोटो आलिया भट्ट आलिया भट्ट को आया गुस्सा stars in support of Alia Alia sought help from Mumbai Police 2 people clicked photo of Alia sitting at home Alia bhatt Alia Bhatt got angry