बेबी राहा को लेकर पहली बार बुआ करीना के घर पहुंची आलिया, बेटी के 6 महीने पूरे होने के बाद बाहर रखा कदम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बेबी राहा को लेकर पहली बार बुआ करीना के घर पहुंची आलिया, बेटी के 6 महीने पूरे होने के बाद बाहर रखा कदम

MUMBAI. बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अब 6 महीने की पूरी हो चुकी है। कपल अपनी बेटी की प्राइवेसी का काफी ध्यान रखता हैं। वह लाइमलाइट और मीडिया से अपनी बच्ची को दूर रखना चाहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर राहा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया राहा को लेकर बुआ करीना कपूर खान के घर पहुंची है। बता दें, आलिया ने पहली बार अपनी बेटी राहा को लेकर घर से बाहर कदम रखा है। 



राहा पहुंची बुआ के घर



आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को लेकर अपनी ननद करीना कपूर खान के घर पहुंची। वीडियो में करीना के घर पहुंचते हुए राहा कपूर की झलक दिखाई है। हालांकि वीडियो में राहा का चेहरा नहीं दिख रहा है। एक्ट्रेस गोद में उनकी बेटी राहा को लेकर जा रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि फैंस आलिया और रणबीर की बेटी राया की एक झलक देखने के लिए बेताब है। फैंस देखना चाहते हैं कि राहा आलिया की तरह दिखती हैं या फिर वह अपने पापा रणवीर पर गई हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



ये खबर भी पढ़िए....






पहली बार राया को लेकर घर से बाहर रखा कदम



बता दें, ये पहली बार होगा जब राहा को लेकर आलिया करीना के घर पहुंची हैं।  पिछले साल ( 2022) नवंबर में राहा का जन्म हुआ था। दोनों ने बेटी की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए उसका फेस रिवील नहीं किया है। उन्होंने लोगों और पैपाराजी से रिक्वेस्ट की थी कि वे उनकी बेटी की फोटो क्लिक करते समय उसकी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

 


राहा कपूर Raha reaches Bua house Ranbir Kapoor Raha Kapoor Bollywood News आलिया भट्ट बॉलीवुड न्यूज रणबीर कपूर Alia bhatt राहा पहुंची बुआ के घर