आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर व्हाइट कलर का गाउन पहनकर बिखेरा जलवा, प्रियंका- निक ने भी लूट ली महफिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर व्हाइट कलर का गाउन पहनकर बिखेरा जलवा,  प्रियंका- निक ने भी लूट ली महफिल

MUMBAI. मेट गाला फैशन कैलेंडर में सबसे प्रेस्टिजियस इवेंट में से एक माना जाता है। इस इवेंट का आयोजन 1 मई 2023 को अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में हुआ। मेट गाला में आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया। मेट गाला में आलिया प्रबल गुरुंग के आउटफिट में रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं। आलिया इवेंट में व्हाइट गाउन पहनकर पहुंची थी। इस गाउन में आलिया किसी एंजेल से कम नहीं लग रही थी। आलिया की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने भी ब्लैक गाउन में खूब कहर ढाया। 




View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ???? (@aliaabhatt)



पहली बार इस इवेंट में शामिल हुई आलिया



दरअसल आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट से कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में वे किसी एंजेल से कम नहीं लग रही है। आलिया ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा मोतियों से सजाए गए खूबसूरत व्हाइट गाउन को पहना है। आलिया ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहनकर कंपलीट किया है। अगर बात करें हेयर की तो उन्होंने मिडल पार्टिंग किया हुआ है। इस आउटफिट में आलिया काफी खूबसूरत लग रही है। 



इन हस्तियां ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा 



बता दें, आलिया का मेट गाला में ये अपीयरेंस उनके हॉलीवुड डेब्यू 'हार्ट ऑफ स्टोन' से पहले हुआ है। इस साल मेट गाला में आलिया के अलावा प्रियंका चोपड़ा, किम कर्दाशियन, केंडल जेनर, बिली इलिश, रिहाना, जीजी हदीद, रोज और नाओमी कैंपबेल सहित कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची है।




View this post on Instagram

A post shared by Jerry x Mimi ???? (@jerryxmimi)



प्रियंका-निक जोनस ने भी लूटी महफिल



प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मेट गाला 2023 इवेंट में शिरकत की और महफिल लूट ली। दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस फिदा हो गए। इस फेमस फैशन शो के रेड कार्पेट पर कपड़ों की ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर का आउटफिट पहना। दोनों की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


Met Gala event Bollywood News आलिया भट्ट आलिया व्हाइट गाउन में पहुंची बॉलीवुड न्यूज मेट गाला इवेंट में आलिया मेट गाला इवेंट Alia arrived in white gown Alia bhatt Alia at Met Gala event