/sootr/media/post_banners/4d8a14db135ca4f2b266c1a745478ab0f3e4a1b409fdf6f2f6e95f77f5414862.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल आज 9 जून को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 9 जून 1976 को एक्ट्रेस का जन्म गुजराती परिवार में हुआ था। बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने अपने विश्वविद्यालय में एक पेपर के लिए गोल्ड मेडल जीता था। अपनी डेब्यू फिल्म में अमीषा ने बेहद सिंपल लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन वह देखते ही देखते बेहद ग्लैमरस हो गईं। अमीषा हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई
अमीषा ने 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे। इसके बाद वह 2001 में सनी देओल के साथ फिल्म गदर में दिखीं। इस फिल्म के बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी। लेकिन अमीषा जितनी तेजी से फिल्मों में आई, उतनी ही तेजी से गायब भी हो गई। क्रांति, क्या यही प्यार है, आप मुझे अच्छे लगने लगे,हमराज, ये है जलवा, वादा, ऐलान, हमको तुमसे प्यार है, अनकही, भूल भुलैया, रेस 3 जैसी लगभग 27 फिल्में की है।
A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)
ये खबर भी पढ़िए....
घरवालों ने की थी चप्पलों से पिटाई
एक्ट्रेस का नाम एक समय पर फिल्म मेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। खबरें थी कि दोनों रिलेशन में थे। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला था और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। कहा जाता है कि अमीषा के पैरेंट्स को विक्रम बिल्कुल भी पसंद नहीं था। विक्रम को लेकर अमीषा को उनकी मां ने चप्पलों से पिटा था। विक्रम को लेकर अमीषा के घर में आए दिन लड़ाई होती थी।
पिता पर लगाए थे गंभीर आरोप
अमीषा ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। उनका कहना था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था।