/sootr/media/media_files/ryA0Q6nFnfdLjIzKCt1V.jpg)
अमीषा पटेल का गजब अंदाज आप उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर देख सकते हैं। अमीषा पटेल को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगा पाएंगे। इस बीच अमीषा की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल ( Viral ) हो रही हैं। इसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट बिकनी ( Black and White Bikini ) पहनकर गदर मचाया है। उनकी इस हॉटनेस को देख फैंस के पसीने छूट गए है।
सोशल मीडिया का पारा किया हाई
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्डनेस क्वीन ( Boldness Queen ) अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है। अमीषा पटेल की तस्वीरें सामने आई है। जिनमें अमीषा पटेल ( Ameesha Patel ) बिकिनी में किलर पोज दे रही हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इन तस्वीरों को शेयर किया है। अमीषा पटेल ने इन तस्वीरों में ब्लैक एंड व्हाइट बिकनी पहना है। अमीषा पूल के सामने बैठकर किलर लुक दिखा रही हैं। इस अंदाज को देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है।
सभी एक्टर्स को दे रहीं मात
48 साल की अमीषा पटेल फिगर के मामले में सनी लियोनी ( Sunny Leone ) से लेकर सोफिया अंसारी ( Sofia Ansari ) समेत युवा अभिनेत्रियों (Young Actresses) को मात दे रही है। एक्ट्रेस इस फोटो में अपना परफेक्ट फिगर दिखा रही हैं। उनकी इस अदा पर हर कोई फिदा हो रहा है।