अमिताभ-जया की शादी की 50वीं सालगिरह, दोनों की ''गुड्डी'' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, हरिवंश राय ने लंदन जाने के पहले रखी थी शर्त

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
अमिताभ-जया की शादी की 50वीं सालगिरह, दोनों की ''गुड्डी'' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, हरिवंश राय ने लंदन जाने के पहले रखी थी शर्त


MUMBAI. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी को आज 50 साल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी को आज भी खूब पसंद किया जाता है। दोनों की जोड़ी ने 70 के दशक में हिंदी सिनेमाघर में तहलका मचा दिया था। 11 मई 1973 को अमिताभ-जया की जोड़ी ने पहली बार जंजीर फिल्म में स्क्रीन शेयर किया था। जिसके बाद 3 जून 1973 को दोनों ने शादी कर ली थी। जब से जया बच्चन की एंट्री अमिताभ बच्चन की जिंदगी में हुई है तब से अमिताभ के सितारे बुलंद हैं। इस मौके पर आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे कि कैसे इनकी मुलाकात हुई, फिर प्यार और शादी हुई तो चलिए शुरू करते हैं।




View this post on Instagram

A post shared by S (@shwetabachchan)



श्वेता बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो 



श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर जया और अमिताभ की थ्रोबैक फोटो शेयर की है। जिसमें अमिताभ और जया एक दूसरे की आंखों में खोए-खोए दिख रहे हैं। फोटो शेयर कर श्वेता ने लिखा-Happy 50th parents..अब आप 'गोल्डन' हैं। एक बार जब मुझसे पूछा गया कि लंबी शादी का राज क्या है, तो मेरी मां ने जवाब दिया- प्यार, और मुझे लगता है कि इसकी वजह मेरे पिता थे, क्योंकि उन्होंने हमेशा कहा है कि पत्नी ही हमेशा सही होती है। इस प्यारे से पोस्ट पर बॉलीवुड सिलेब्स भी कमेंट कर विश कर रहे हैं।



1970 में मिली थी दोनों की नजरें



अमिताभ और जया की एक दूसरे पर नजर साल 1970 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में पड़ी थी। अमिताभ वहां मशहूर फिल्म निर्माता के. अब्बास और अन्य अभिनेताओं के एक समूह के साथ पहुंचे थे। हालांकि, अमिताभ के व्यक्तित्व ने जया का ध्यान खींचा, लेकिन हकीकत में कुछ हुआ नहीं। दरअसल तब अमिताभ बच्चन अभिनेता बनने के लिए संघर्ष कर ही रहे थे, जबकि जया पहले से ही एक सुपरस्टार थीं। जया को पहली नजर में ही अमिताभ से प्यार हो गया था।



ये भी पढ़ें...



प्रभास की ''आदिपुरुष'' का नया पोस्टर रिलीज, पोस्टर में बजरंग बली का रौद्र अवतार देखने को मिला, फैंस नहीं हुए इम्प्रेस



गुड्डी के सेट पर हुई थी मुलाकात



अमिताभ बच्चन और जया की मुलाकात फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी, जिसमें दोनों ने साथ में काम किया था। इस फिल्म के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। फिल्म बावर्ची के सेट पर जिसमें जया बच्चन और राजेश खन्ना साथ काम कर रहे थे, वहां पर भी अमिताभ जया से मिलने लगातार जाते थे और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ा।



जंजीर की सफलता के बाद की दोनों ने शादी



अमिताभ और जया की शादी अचानक से हुई। जंजीर फिल्म की सफलता के बाद अमिताभ के सारे दोस्त मिलकर लंदन जाने की तैयारी में थे, जिसमें उनके साथ जया भी थीं। लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन की शर्तों के कारण दोनों को शादी करनी पड़ी। दरअसल जब हरिवंशराय बच्चन को पता चला कि लंदन जाने वाले दोस्तों में जया भी साथ हैं तो उन्होंने कहा कि जया और अमिताभ को अगर साथ में लंदन जाना है तो पहले उन दोनों को शादी करनी पड़ेगी।



जब सेट पर अमिताभ हो गए थे जख्मी



फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चे को चोट लग गई थी। चोट इतनी ज्यादा थी कि अमिताभ कुछ समय के लिए कोमा में चले गए। उन पर इलाज का भी कोई असर नहीं हो रहा था। हालात तो यहां तक पहुंच गए थे कि वेंटिलेटर पर ले जाने के कुछ समय पहले उन्हें चिकित्सकीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया था। ऐसे में पत्नी जया बच्चन के हाथ में हनुमान चालीसा थी, लेकिन वह उसे पढ़ नहीं पा रही थी।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Amitabh-Jaya Amitabh Bachchan wedding anniversary Amitabh and Jaya 50th anniversary अमिताभ-जया अमिताभ बच्चन की शादी की सालगिराह अमिताभ और जया की 50वीं सालगिराह