MUMBAI. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स यानी अनपेड अकाउंट्स का Blue tick हटा दिया है। इस लिस्ट में कई बड़ी हस्तियां शामिल है। हालांकि कुछ लोगों ने पैसों का भुगतान कर ब्लू टिक वापस ले लिया है। एलन मस्क ने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद जिन लोगों ने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उनके ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। अब ब्लू टिक के लिए हर महीने चार्ज देना होगा। अमिताभ बच्चन से भी ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया था। बिग बी ने पैसे भरकर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदा है। अब उनके अकाउंट में ब्लू टिक वापस आ गया है। हाल ही में बिग बी ने एलन मस्क पर भोजपुरिया अंदाज में निशाना साधा है।
अमिताभ के गुस्सा होने की वजह
दरअसल सोशल मीडिया पर खबरें है कि जिन ट्विटर यूजर्स के एक मिलियन यानी 10 लाख या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके लिए ब्लू टिक फ्री है। इस खबर को देखकर बिग बी ने मस्क से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लेटेस्ट ट्वीट में भोजपुरी में मजाकिया अंदाज में एलन मस्क पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि उनके तो 48.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं फिर भी उन्हें ब्लू टिक के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ा।
T 4627 - अरे मारे गये गुलफाम , बिरज में मारे गये गुलफाम ????
ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ .. झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर ✔️ अब कहत हो जेकर 1 m follower उनकर नील कमल free म
हमार तो 48.4 m हैं , अब ??
खेल खतम, पैसा हजम ?!????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2023
बिग बी का ट्वीट वायरल
बिग बी ने ट्वीट कर लिखा- T 4627 अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम. ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ... झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकर नील कमल फ्री म,हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!” अमिताभ का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...
ट्विटर यूजर्स भी बिग बी की हां में मिला रहे हां
बिग बी के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पैसवा लौ पर कुछ दिन हमार नमवां के सामने ई नील कमल रहै दौ। दूसरे ने लिखा- सर गूगल पे नंबर भेजो। आप के पैसे रिटर्न मंगवाता हूं! जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा- पैसवा अब वापस न होई मुस्कवा ठग लिया नील कमलवा दिखाई के तुम को, अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय कहां जान फंसाई, मैं तो सूली पे चढ़ गया हाय हाय कैसा सीधा सादा, मैं कैसा भोला भाला, हां हां! बता दें, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपये प्रति माह भुगतान करना होगा। अगर यूजर्स एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो 6,800 रुपए का प्लान भी खरीद सकते हैं। वहीं Android और iOS यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति माह का प्लान है। Android और iOS यूजर्स को 9,400 रुपए चुकाने होंगे।