/sootr/media/post_banners/e9939699335e7138480739324b71eea5a68ad2f21512e8c8cea9823e189447c8.jpeg)
MUMBAI. आज ( 11 नवंबर) को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दर्शक फिल्म को देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पा रहे है। दर्शक फिल्म के डायरेक्टर और सेलेब्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
बप्पा का लिया आशीर्वाद
गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने अमिताभ सिद्धिविनायक पहुंचे। वहां अमिताभ ने बेटे अभिषेक के साथ पूजा की और मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। बता दें बिग बी हर साल सिद्धिविनायक जाते रहे हैं। वहीं बड़े-बड़े सेलेब्स और फिल्म डायरेक्टर भी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है। रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-ऊंचाई देखी। सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म। सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो दर्शकों के दिलों को छूना जानते हैं और उन्होंने इस फिल्म से यह फिर से साबित किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म में सभी किरदारों की भी खूब तारीफ की।
Saw #Uunchai last night. Quintessential Rajshree film. Sooraj ji is a phenomenal director who knows how to touch the hearts of the audiences & he proves it yet again. @SrBachchan ji is beyond brilliant. @bomanirani, @AnupamPKher, @ParineetiChopra Neenaji, Sarika ji are so so good
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 10, 2022
तीन दोस्तों पर बेस्ड है फिल्म
फिल्म 'ऊंचाई'को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है। ऊंचाई में अमिताभ, अनुपम,बमन के अलावा नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि फिल्म ऊंचाई के टिकट देशभर में 150 रुपए में बिक रहे हैं।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us