फिल्म रिलीज पर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, बप्पा के आगे सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्म रिलीज पर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, बप्पा के आगे सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

MUMBAI. आज ( 11 नवंबर) को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि दर्शक फिल्म को देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पा रहे है। दर्शक फिल्म के डायरेक्टर और सेलेब्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



बप्पा का लिया आशीर्वाद 



गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने अमिताभ सिद्धिविनायक पहुंचे। वहां अमिताभ ने बेटे अभिषेक के साथ पूजा की और मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। बता दें बिग बी हर साल सिद्धिविनायक जाते रहे हैं। वहीं बड़े-बड़े सेलेब्स और फिल्म डायरेक्टर भी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे है। रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा-ऊंचाई देखी। सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म। सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं जो दर्शकों के दिलों को छूना जानते हैं और उन्होंने इस फिल्म से यह फिर से साबित किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म में सभी किरदारों की भी खूब तारीफ की। 




— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 10, 2022



तीन दोस्तों पर बेस्ड है फिल्म 



फिल्म 'ऊंचाई'को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है। ऊंचाई में अमिताभ, अनुपम,बमन के अलावा नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि फिल्म ऊंचाई के टिकट देशभर में 150 रुपए में बिक रहे हैं।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Amitabh Bachchan film height release Big B reached Siddhivinayak temple Big B took Bappa blessings अमिताभ बच्चन  फिल्म ऊंचाई रिलीज बिग बी पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर बिग बी ने बप्पा का लिया आशीर्वाद