MUMBAI. अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन- फॉलोइंग है। बिग बी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ा अपडेट देते रहते हैं। फैंस बिग-बी की पोस्ट को काफी पसंद भी करते हैं। यूं तो बिग बी सोशल मीडिया पर ज्यादातर शेरों-शायरी और कविताएं ही शेयर करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इन सब से हटकर कुछ अलग शेयर किया है। दरअसल इस बार अमिताभ ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक साधु नजर आ रहा है, जिन्होंने अपने सिर पर पंखा बांध रखा है।
गर्मी से बचने के लिए साधु का हाईटेक जुगाड़
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक साधु नजर आ रहे हैं। साधु ने गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा जुगाड़ लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साधु ने अपने सिर पर एक पंखा बांध रखा है। यह पंखा सोलर प्लेट से चलता है। उन्होंने पंखे को सोलर से कनेक्ट कर रखा है। बिग बी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)
ये खबर भी पढ़िए...
भारत आविष्कार की जननी है- अमिताभ
वीडियो में एक व्यक्ति साधु से पूछता नजर आ रहा है कि धूप से चलता है पंखा? जवाब में साधु कहते हैं- धूप में चलेगा, छाया में बंद हो जाएगा। जितनी तगड़ी धूप होगी, उतनी ज्यादा इसमें हवा आएगी। व्यक्ति फिर पूछता है कि 'इससे तो बड़ी राहत मिलती होगी?' साधु कहते है क्यों नहीं भईया! सिर पर लगाया हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- भारत आविष्कार की जननी है। भारत माता की जय।