अमिताभ बच्चन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में जौहर दिखाते नजर आएंगे, मेटावर्स दुनिया की शुरुआत करना चाहते हैं बिग बी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में जौहर दिखाते नजर आएंगे, मेटावर्स दुनिया की शुरुआत करना चाहते हैं बिग बी

MUMBAI. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट कर फैंस को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते है। वहीं फैंस भी उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते है। अब बिग बी ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। दरअसल अमिताभ ने एआई कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। अब बिग बी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगे। ये न्यूज सुनकर फैंस काफी खुश है।





अमिताभ ने AI कंपनी से मिलाया हाथ





अमिताभ अब सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में भी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। बिग बी ने स्टूडियो, एग्रीगेटर और डिजिटल आईपी मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म इकोन्ज के साथ जेनरेटिव एआई के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। वहीं इकोन्ज के संस्थापक अबिनव वर्मा कलिदिंडी ने बताया कि यह इकोन्ज के लिए एक खास दिन है क्योंकि बिग बी उनके ब्रांड के साथ जुड़ गए है, जो उनके लिए काफी खास है। 





ये खबर भी पढ़िए...











एआई के बारे में जानें





एआई की काफी समय से चर्चा हो रही है। दुनिया में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। यह तकनीक फोन या कंप्यूटर में उपलब्ध शतरंद जैसे गेम, गूगल और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट समेत रोबोट जैसे डिवाइस के रूप में मौजूद है। इकोन्ज पहले से ही भारतीय ग्राफिक नॉवल संपत्तियों अमर चित्र कथा, टिंकल और चाचा चौधरी के साथ काम करता है। इस कंपनी का लक्ष्य इंटरैक्टिव मनोरंजन का एक नया युग बनाने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कलचरल आइकन्स को एक साथ लाना है।



Bollywood News बॉलीवुड न्यूज amitabh bachchan अमिताभ बच्चन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence Big B join hands with AI company बिग बी ने एआई कंपनी से मिलाया हाथ