मुंबई. टीवी शो प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस मंजू सिंह का 73 साल की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। इसकी जानकारी गीतकार, गायक और पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने ट्वीट करके दी है। मंजू सिंह ने फिल्म ‘गोलमाल’ में रत्ना का किरदार निभाया था। इस किरदार की वजह से उन्हें जाना जाता था।
स्वानंद किरकिरे ने मंजू को दी श्रद्धांजलि
स्वानंद किरकिरे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंजू की फोटो शेयर कर श्रद्धांजलि दी है। स्वानंद ने लिखा- ‘मंजू सिंह जी नहीं रही! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं, दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायाब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की ‘रत्ना’ हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है… अलविदा!’
यहां किया था मंजू ने काम
मंजू ने 'एक कहानी', 'स्वराज' और 'शो टाइम' जैसे कई शोज का निर्माण किया है। वह बच्चों के शो 'खेल खिलौने' की एंकर भी रहीं है। मंजू का यह शो लगभग 7 साल तक चला था। इसके अलावा मंजू ने व्हाट्स यॉर राशि, लेडीज टेलर जैसी फिल्म में काम किया है।