MUMBAI: जब सोनू सूद से फैन ने की शादी कराने की डिमांड, ये दिया एक्टर ने रिप्लाई, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: जब सोनू सूद से फैन ने की शादी कराने की डिमांड, ये दिया एक्टर ने रिप्लाई, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

Mumbai. कोरोना काल (corona period) के समय बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की जिंदगी में एक फरियाद बनकर आए थे। उन्होंने लाखों लोगों की सहायता की। यहां तक कि कोरोना खत्म होने के बाद भी सोनू लगातार लोगों की मदद करते रहे और अब भी कर रहे हैं। आज भी जब  उनके लिए संभव होता है वो लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। लोगों के लिए एक्टर उनके रील हीरो नहीं बल्कि रियल हीरो (real hero)बन गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें टैग (Tag) करके मदद की गुजारिश लगाते रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर के एक फैन ने एक ऐसी गुजारिश रखी, जिसे सुनकर हर कोई हंस रहा है।




— sonu sood (@SonuSood) July 7, 2022



फैन ने की सोनू से ये गुजारिश 



दरअसल शुभम डॉन(shubham don) नाम के ट्विटर यूजर ने सोनू से शादी की अर्जी लगा दी। यूजर ने लिखा- भाई प्लीज मेरी शादी करवा दो, बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से। इसके जबाव में सोनू ने लिखा-  हां,तेरे से शादी करने के लिए सारी एक्ट्रेस वैसे भी कब से मेरे पीछे पड़ी हैं। सोनू का ये जबाव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक्टर का जवाब सुनकर हर कोई हंस रहा हैं। 



अन्य फैंस के कमेंट



सोनू के जबाव पर एक ट्वीटर यूजर ने लिखा- सोनू भाई आपने तो बंदे का इमोशनल डैमेज कर दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान,अब क्या सर ये काम भी शुरू करेंगे। बता दें ये पहली बार नहीं है जब फैन सोनू के सामने ऐसी डिमांड रख चुके है। इससे पहले भी कई बार फैन उनसे तरह-तरह की डिमांड रख चुके हैं।  




 


Sonu Sood रियल हीरो एक्टर सोनू सूद कोरोना काल shubham don Tag real hero बॉलीवुड corona period Bollywood Mumbai शुभम डॉन गुजारिश टैग