संपन्न हुई अनंत और राधिका की शादी, गवाह बने देश - दुनिया के दिग्गज

अगर हम बात करें दूल्हा- दुल्हन के लुक की तो अनंत ने लाल और सुनहरे रंग की शेरवानी-पायजामा और उसके साथ स्नीकर पहने थे। इसमें वह काफी जंच रहे थे। वहीं दुल्हन व्हाइट कलर का लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं...

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
DGERDG
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं। हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी धूमधाम से वर्ल्ड जियो सेंटर में 12 जुलाई को संपन्न हुई है। शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीर सामने आई है। 

कैसा था दूल्हा- दुल्हन का लुक

अगर हम बात करें दूल्हा- दुल्हन के लुक की तो अनंत ने लाल और सुनहरे रंग की शेरवानी-पायजामा और उसके साथ स्नीकर पहने थे। इसमें वह काफी जंच रहे थे। वहीं दुल्हन व्हाइट कलर का लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं... 

विवाह समारोह में शामिल लोग दुल्हन राधिका और अनंत को देखकर हैरान रह गए। आपको बता दें कि अनंत फूलों से सजी गाड़ी में बारात लेकर आए थे।

अैोि

जैसे ही बारात जियो वर्ल्ड सेंटर स्थित वेडिंग वेन्यू पहुंची तो वहां नीता अंबानी से लेकर जॉन सीना, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने जमकर डांस किया। 

कितना हुआ खर्चा 

देश-विदेश की बड़ी हस्तियां हिंदुस्तान की इस सबसे ज्यादा खर्चीले विवाह समारोह की गवाह बनीं। बताया जा रहा है इस शादी पर मुकेश अंबानी ने करीब 26743 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस मौके पर हॉलीवुड और भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार, राजनीतिज्ञों, खिलाड़ी, एवं देश दुनिया की दूसरी तमाम प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

राधिका ने किया अनंत से वादा

शादी के बाद भावुक होकर राधिका अपने पति अनंत से एक वादा करती हैंराधिका कहती हैं हमारा घर सिर्फ एक जगह नहीं होगा यह हमारे प्यार और एकजुटता की भावना होगी और यह वहीं होगा जहां हम हैं

ेीावूनी

 यह वहीं होगा जहां हम एक साथ होंगेइसका जवाब देते हुए अनंत ने कहा कि राधिका, श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से मैं वादा करता हूं कि हम घर को एक साथ अपने सपनों का घर बनाएंगेहमारा घर सिर्फ एक जगह नहीं होगा बल्कि यह प्यार की भावना होगीचाहे हम कहीं भी हों। 

कौन से हैं प्रोग्राम बाकी 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को संपन्न हुईइस शादी के लिए ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक थाआज यानी 13 जुलाई को अंबानी परिवार का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हैइसके लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल है

 इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होना हैइसमें सभी लोगों के लिए ड्रेस कोड भारतीय ठाठ हैये सभी समारोह बीकेसी ( BKC ) में होने वाले है

thesootr links

अनंत अंबानी और राधिका अनंत अंबानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी और राधिका की शादी