हाथ में बाल्टी जैसा हैंडबैग लेकर इवेंट में पहुंचीं अनन्या पांडे, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए जमकर मजे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
हाथ में बाल्टी जैसा हैंडबैग लेकर इवेंट में पहुंचीं अनन्या पांडे, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए जमकर मजे

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो ही है। उनके ट्रोल होने का कारण है उनका हैंडबैग। हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट की गई अनन्या पांडे अपने बैग को लेकर चर्चा में आ गईं। इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अनन्या पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने स्टाइल बैग ले रखा है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर के उनकी उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Ananya ???????? (@ananyapanday)



यूजर्स ने लिए जमकर मजे



इस वीडियो में अनन्या गोल्डन कलर के बकेट स्टाइल बैग के साथ एंट्री लेती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद पैपराजी ने भी ऐसा पर्स देख एक्ट्रेस से पूछा,'मैम पर्स है या बाल्टी'। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अनन्या के पर्स को देखकर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'दाल तड़के की बाल्टी, वापस जाते समय भर के लेके जाना।' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'इस पर्स का साइज अनन्या के स्ट्रगल के बराबर है।'


Bollywood actress Bollywood News लोगों ने किए फनी कमेंट्स बॉलीवुड न्यूज सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हाथ में बाल्टी जैसा बैग लेकर पहुंची इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे people made funny comments photo viral on social media Ananya Pandey bucket-like bag