फैशन शो में पापा कपिल शर्मा के साथ ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग कर बेटी अनायरा ने किया रैंप वॉक, भारती भी बेटे गोला संग रैंप पर चली

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फैशन शो में पापा कपिल शर्मा के साथ ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग कर बेटी अनायरा ने किया रैंप वॉक, भारती भी बेटे गोला संग रैंप पर चली

MUMBAI. कॉमेडियन कपिल शर्मा रविवार (14 मई) को अपनी बेटी के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे। इवेंट में कपिल अपनी तीन साल की बेटी अनायरा के साथ फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए नजर आए। पापा-बेटी की जोड़ी की क्यूट रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग कपिल की बेटी के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है। 



पापा-बेटी की जोड़ी की क्यूट रैंप वॉक



दरअसल 14 मई को कपिल शर्मा अपनी बेटी के साथ फैशन शो में पहुंचे थे। इस इवेंट में दोनों ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आए। कपिल ने तीन साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप पर वॉक किया। इस दौरान पापा-बेटी की ये जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी। इवेंट में वॉक करते वक्त कपिल और अनायरा ने वहां बैठी ऑडियंस के साथ भी बातचीत की। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इनकी वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे है।




View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)



ये खबर भी पढ़िए....






भारती भी बेटे गोला संग रैंप पर चली



इस इवेंट में कपिल के अलावा कॉमेडियन भारती सिंह भी पहुंची थी। उन्होंने अपने बेटे गोला के साथ रैंप वॉक किया। रैंप बॉक करते समय कृष्णा अभिषेक गोला को गोद में उठाए रैंप पर दिखे। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इवेंट में भारती ब्लैक एंड ब्लू ड्रेस में नजर आ रही है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लू आईज खुले बाल रखे हैं। जबकि उनके बेटे गोला ने ब्लू कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना है। बात की जाएं कृष्णा अभिषेक कि तो उन्होंने लैक कोट पैंट पहना है। दोनों ही वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है। लोग कपिल की बेटी को अब्दु रोजिक की बहन कह रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्ची कितनी मासूम और प्यारी लग रही है, कपिल की बेटी है इसलिए नहीं..लेकिन बच्ची सच में बहुत क्यूट है।




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


भारती ने बेटे संग किया रैंप वॉक कपिल संग बेटी का रैंप वॉक भारती सिंह Bharti Singh Bharti ramp walk with son daughter ramp walk with Kapil कपिल शर्मा Kapil Sharma