/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-28-2025-10-04-13-22-14.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-23-2025-10-04-12-49-02.jpg)
2025 रिलीज
यह थ्रिलिंग हॉरर वेब सीरीज साल 2025 में ही रिलीज हुई है। इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, (new Release) जिसकी वजह से इसकी IMDb रेटिंग 6.0 से ज्यादा है।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-24-2025-10-04-12-50-19.jpg)
हॉरर सीरीज 'अंधेरा'
इस हॉरर series का नाम है 'अंधेरा', और अच्छी खबर यह है कि आप इसे अभी amazone prime video पर देख सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-22-2025-10-04-12-46-37.jpg)
हॉरर का नया अंदाज
अंधेरा पारंपरिक हॉरर फॉर्मूलों से अलग है। इसमें धीरे-धीरे तनाव पैदा होता है, (Horror Movies) जिससे डर और भी गहरा और मानसिक बन जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-25-2025-10-04-12-55-56.jpg)
साइकोलॉजिकल हॉरर
यह सीरीज केवल डराती नहीं, बल्कि आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर करती है—यह एक 'थॉट-प्रोवोकिंग' शो है। 'अंधेरा' एक बेहतरीन है।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-26-2025-10-04-12-57-07.jpg)
रहस्यमयी लापता लड़की
सीरीज की कहानी बानी नाम की एक लड़की के रहस्मयी तरीके से लापता होने से शुरू होती है। इस इन्वेस्टिगेशन का केस इंस्पेक्टर कल्पना कदम को सौंपा जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/04/aman-vaishnav-27-2025-10-04-12-59-10.jpg)
8 वें एपिसोड में सुलझेगी कहानी
यह 8 एपिसोड की सीरीज आपको बांधकर रखेगी। इसकी कहानी काफी उलझी हुई है, और हर किरदार के बैकग्राउंड की कहानी आपको और भी ज्यादा खींचती है।