MUMBAI. टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का एक-एक कैरेक्टर अपने आप में अहमियत रखता है। 15 सालों से चल रहे इस शो के कैरेक्टर्स ने हर एक एपिसोड में जान डाली है। शो को कई लोगों ने अलविदा कहा इसके बाद भी तारक मेहता की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है, जिसे फैमिली के साथ बैठकर बिना झिझक देखा जा सकता है। वहीं दूसरी वजह है इस शो के अनूठे किरदार फिर चाहे जेठालाल हो, बाघा, बावरी या फिर अय्यर। तारक मेहता शो पर जल्द ही एनिमेटेड फिल्म बनेगी। ये गुज न्यूज फैंस को खुद शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दी है।
तारक मेहता पर बनेगी फिल्म
दरअसल एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स बनाने की सोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये शो बहुत पुराना हो गया है। इसके बाद भी शो की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। दर्शक शो को टेलीविजन के साथ- साथ ओटीटी, यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर भी देख सकते है। उन्होंने बताया कि अब शो के किरदारों के साथ कुछ नया करना चाहिए। आज जेठालाल, बबीता, दया बेन, सोढ़ी और शो के अन्य किरदार घर-घर में बसे हुए हैं।
A post shared by Jetha Lal (@tarak_mehta_ka_ulta_._chasma)
ये खबर भी पढ़िए...
शो को मॉल की तरह बनाना चाहते हैं- असित
असित ने बताया कि वह तारक मेहता शो को एक मॉल की तरह बनाना चाहते हैं, जहां पर सब कुछ होगा। तारक मेहता सिर्फ टेलीविजन शो से कुछ अधिक होना चाहिए। इसमें और भी बहुत कुछ है। शो पर फिल्म बनाने के साथ- साथ लोग इसपर गेम बनाने का भी सोच रहे है। उनका कहना है कि दर्शक इस शो के कैरेक्टर्स को इतना पसंद कर रहे है कि वह इसपर गेम भी बनाने की सोच रहे है। लोग सफर करते हुए, ऑफिस के फ्री टाइम में या कहीं भी यह गेम खेल सकते हैं। वह हर एज ग्रुप के दर्शक के लिए इस सीरियल से जुड़ा कुछ ना कुछ बनाने का सोच रहे है। वह जल्द ही पोपटलाल की शादी और दयाबेन पर भी गेम लेकर आने वाले हैं।