MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने प्रीतम के लिए गाना रिकॉर्ड किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। इस गाने को मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है। गाने रिकॉर्ड करने के दौरान अनुमप ने एक पोस्ट शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
अनुपम ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्रीतम दा के लिए गाना मेरा सपना था। मेरा मानना है कि हर कोशिश आपको अपने सपनों के एक कदम और करीब ले जाता है। लोग इसे पसंद करेंगे या नहीं, मुझे नहीं पता मैंने अपना काम कर दिया है। अनुपम ने वी़डियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- सारे सपने सच होते हैं, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था मुझे प्रीतम के म्यूजिक डायरेक्शन में अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में गाना गाने का मौका मिलेगा, पर मैं ही तो कहता हूं। कुछ भी हो सकता है। मेरी तो निकल पड़ी! प्रीतम दा और अनुराग दा अपने क्षेत्र में जीनियस हैं। उनके लिए गाना मेरे लिए गर्व की बात थी। जय हो।
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
ये खबर भी पढ़िए...
फिल्म मेट्रो के लिए गाया गाना
बता दें, कुछ समय पहले अनुराग बसु ने सोशल मीडिया पर एक जानकारी शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया था कि मेट्रो...इन दिनो लोगों की कहानी है और लोगों के लिए है! मैं इस पर काफी समय से काम कर रहा हूं और मुझे भूषण कुमार जैसे पावर हाउस के साथ कोलैबोरेट करके काफी खुशी महसूस हो रही है, जो मेरे लिए हमेशा एक स्तंभ की तरह रहे हैं।
दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म
अनुराग की यह फिल्म एक एंथोलॉजी है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फजल और नीना गुप्ता लीड रोल में होंगे। अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो कुछ नए तरीके की होगी। इस फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक होगा, जो फिल्म को बेहद खास बनाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं मेट्रो इन दिनों का निर्माण फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर किया है।