MUMBAI. अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। इस घटना को लेकर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करके जानकारी दी। शेयर की गई फोटो में अनुपम स्लिंग पहने हुए नजर आ रहे है। एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस हैरान होकर अपना रिएक्शन दे रहे है।
अनुपम को लगी चोट
बेहद टैलेंटेड और अनुभवी एक्टर अनुपम खेर बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के दमदार रोल करके अपनी पहचान बनाई है। अनुपम खेल पर आधारित फिल्म 'विजय 69' के लिए शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान सेट पर उन्हे चोट लग गई, उनके कंधे पर चोट लगी है। अनुपम ने सोमवार (22 मई) को अपने इंस्टाग्राम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आ रहे है। उन्होंने हाथ में ब्लैक कलर की स्लिंग भी पहनी है। साथ ही उनके हाथ में एक बॉल नजर आ रही है। अनुपम ने अपनी पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा- स्लिंग लगाने वाले शख्स ने कहा कि उसने यह काम शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के लिए भी किया था, तो उनका दर्द थोड़ा कम हो गया।
बेटे अनुपम की पोस्ट पर क्या बोलीं मां दुलारी?
अनुपम ने आगे लिखा- आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो! ऐसा कैसे हो सकता है? कल ( 21 मई) विजय 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। पर वैसे अगर थोड़ा ज़ोर से ख़ांसता हूं तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराने की कोशिश रियल है! शूटिंग कुछ दिनों के बाद जारी होगी। वैसे मां ने सुना तो बोली, “और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!” मैंने जवाब दिया “ मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में. वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!” मां झापड़ मारते मारते रुक गई! “ अनुपम ने पोस्ट में हैशटैग-हेयरलाइन फ्रैक्चर, मैं ठीक हूं और दुलारी रॉक्स भी एड किया है।
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
ये खबर भी पढ़िए...
अनुपम की फोटो पर नीना गुप्ता ने दिया रिएक्शन
अनुपम खेर की शेयर फोटो पर रिएक्शन देते हुए नीना गुप्ता ने पूछा- अरे तुमने यह क्या किया? जिस पर अनुपम ने जवाब दिया-आपके और मेरे जैसे महान कलाकारों के साथ ऐसा ही होता है! हल्की चोटें।
क्या है ‘विजय 69’ फिल्म की कहानी ?
अनुपम ने मई की शुरुआत में नई फिल्म ‘विजय 69’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय कर रहे हैं। ये फिल्म एक सेक्सजेनरियन इंसान की लाइफ की कहानी है, जिसे अनुपम ने निभाया है, जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।