फिल्म प्रमोशन के दौरान डब्बावालों को खाना खिलाते दिखे अनुपम- नीना, यूजर्स बोले- मूवी के प्रमोशन के लिए क्या-क्या करना पड़ता है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्म प्रमोशन के दौरान डब्बावालों को खाना खिलाते दिखे अनुपम- नीना, यूजर्स बोले- मूवी के प्रमोशन के लिए क्या-क्या करना पड़ता है

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी दिखाई देंगी। यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर टीम जबरदस्त प्रमोशन कर रहीं है। शिव शास्त्री बल्बोआ के प्रमोशन के दौरान टीम मुंबई में डब्बावालों को खाना खिलाते हुए दिखाई दिए। 



डब्बेवालों को कराया स्पेशल लंच



दरअसल नीना, अनुपम और नरगिस मुंबई के महाराजा भोग नाम के रेस्टोरेंट में डब्बावाला को खाना खिलाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं नीना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- रगिस फाखरी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता मुंबई डब्बावाला को खाना परोस रहे हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)



ये खबर भी पढ़िए....






10 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म




फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ को अजायन वेणु गोपालन ने डायरेक्ट किया है। ये एक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक साधारण इंसान के असाधारण व्यक्तित्व की कहानी है जो आपको हंसाएगी और साथ ही आपके दिल में आत्मविश्वास की एक सुंदर भावना जगाएगी। शिव शास्त्री बल्बोआ में अनुपम, नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, शारिब हाशमी और नरगिस भी दिखाई देंगे।


Anupam serving food in Mumbai film Shiv Shastri Balboa Bollywood News डब्बावालों को खाना खिलाते दिखे अनुपम- नीना बॉलीवुड न्यूज मुंबई में खाना परोसते दिखे अनुपम फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ Anupam feeding food to dabbawalas
Advertisment