भोपाल. बुधवार को मिंटो हॉल में 'द एक्सपर्ट शॉट्स' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर (Usha Thakur) के साथ फिल्म निर्माता अनुराग बसु (Anurag Basu) मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनुराग बसु ने ओटीटी (OTT) फिल्मों में अश्लीलता पर कहा कि इस पर कंट्रोल जरूरी है। आप चाहे जितना भी सेंसर कर लें। लोग कहीं न कहीं से उसका तरीका निकाल लेते हैं। इसे सेल्फ सेंसर की भावना से ही इसे रोका जा सकता है।
युवा अपने संस्कारों को न भूले- ऊषा ठाकुर
कार्यक्रम में ऊषा ठाकुर ने कहा कि फिल्म लाइन अच्छी भी है और बुरी भी। हमारे प्रदेश के युवा टैलेंटेड भी हैं, वे फिल्म लाइन में करियर बनाएं। लेकिन अपने संस्कारों को न भूलें, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और संस्कारों को फिल्मों के माध्यम से और मजबूत करें।
भोपाल फिल्मों की फेवरेट डेस्टिनेशन
अनुराग बसु ने कहा कि मैंने भोपाल (Bhopal) से पढ़ाई पूरी की है। यहां शूटिंग (Shooting) का सुखद अनुभव रहा। भोपाल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि हम फिल्म और OTT प्लेटफॉर्म के 11 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह सभी मध्यप्रदेश में और खासतौर से भोपाल में फिल्माए (Film Shooting) जाएंगे। जनवरी में एक फिल्म के लिए मैं खुद भोपाल में शूटिंग करूंगा।