MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में है। इस न्यूड फोटोशूट (nude photo shoot) की वजह से उनपर एफआईआर (FIR)भी दर्ज की गई। फैंस और सेलेब्स उनके इस फोटोशूट पर कमेंट कर रहे हैं। यहां तक की फैंस तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे है। कई सेलेब्स उनके सपोर्ट के लिए आगे आए थे। वहीं इस सब के बीच अब पेटा (पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल)(People for Ethical Treatment of Animals)ने अपने वीगन कैंपेन के लिए रणवीर को न्यूड फोटोशूट के लिए न्यौता (Invitation) भेजा है। दरअसल पेटा ने अपने वीगन कैंपेन (Vegan campaign) के प्रमोशन (promotion)के लिए एक्टर को इनवाइट किया है।
इनविटेशन लेटर में ये लिखा
पेटा ने वीगन कैंपेन को प्रमोट करने के लिए रणवीर को एक पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि - हमने आपका हाल ही में करवाया शूट देखा। वो शूट देखकर हम ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि आप हमारे इस वीगन कैंपेन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराएंगे। सबी जानते है कि आपको जानवार बहुत ज्यादा पसंद हैं, तो क्या आप पेटा इंडिया के एक ऐड के लिए फोटोशूट कराएंगे। इस ऐड की टैगलाइन 'ऑल एनिमल हैव सेम पार्ट्स- ट्राय वीगन'है।
मैग्जीन के लिए कराया फोटोशूट
रणवीर ने एक मैग्जीन के लिए ये फोटोशूट कराया था। इन फोटो में रणवीर ने एक भी कपड़ा नहीं पहना था। रणवीर का यह न्यूड फोटोशूट उनके लिए बुरा साबित हुआ। रणवीर पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं की भावनाएं आहत करने और गरिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इसके साथ उन्होंने बच्चों और फॉलोवर्स के बीचअश्लीलता फैलाने की कोशिश की है। मुंबई में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।
मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान-रणवीर
रणवीर ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है। मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप उनमें मेरी आत्मा को देख सकते हैं। कितनी नेकेड है वो? मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वहां मौजूद लोग थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे।'