बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने कहा- आर्थिक हालत ठीक नहीं थे, खाली सिलेंडर पहुंचाने पर 10 से 20 रुपए मिलते थे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने कहा- आर्थिक हालत ठीक नहीं थे, खाली सिलेंडर पहुंचाने पर 10 से 20 रुपए मिलते थे

MUMBAI. रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 16' की टॉप 5 प्रतिभागियों में शामिल रहीं अर्चना गौतम ने कहा है कि 2007-2008 के दौरान उनका परिवार आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, उस समय मैं खाली सिलेंडर की डिलीवरी करती थी, उससे मुझे 10 से 20 रुपए मिल जाते थे।  उन्होंने कहा, मैंने पहली बार टेलीकॉलिंग की जॉब थी, महीने के 6,000 रुपए मिलते थे। मालूम हो कि यूपी के मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम बाद में काम की तलाश में मुंबई शिफ्ट हो गई थीं और फिर उन्हें फेम मिला।



2014 में मिस उत्तर प्रदेश रह चुकी हैं अर्चना



गौतम को ईटीवी के शो Sales Ka Baazigar के जरिए फेम मिला था। इस शो में रवि किशन भी नजर आए थे। वह साल 2014 में मिस उत्तर प्रदेश रह चुकी हैं और फिर साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया बन चुकी हैं। साल 2018 में ही उन्होंने भारत को मिस बिकिनी इंडिया के लिए रिप्रिजेंट किया था। बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम लगातार काफी लंबे वक्त तक टिकी रहीं। उनके जीतने की भी उम्मीद बताई जा रही थी, लेकिन ग्रांड फिनाले तक आकर वह एविक्ट हो गईं।



ये भी पढ़ें...






एविक्ट होकर वापस शो में आईं अर्चना



बिग बॉस 16 का टाइटल एमसी स्टैन ने जीता, लेकिन अर्चना गौतम लोगों के दिल जीतने में कामयाब रहीं। अर्चना गौतम बिग बॉस हाउस से एक बार एविक्ट भी हुई थीं, लेकिन उन्हें फिर एक बार शो में लाया गया और इस बार वह फिनाले एपिसोड तक शो के भीतर टिकी रहने में कामयाब हुईं।


आर्थिक हालत ठीक नहीं थे खाली सिलेंडर फेम अर्चना गौतम bollywood newsबिग बॉस 16 empty cylinder बॉलीवुड न्यूज fame archana gautam bigg boss 16
Advertisment