शो Moving In With Malaika में अरहान ने उड़ाया मां मलाइका की ड्रेस का मजाक, टेबल नैपकिन से किया कंपेयर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शो Moving In With Malaika में अरहान ने उड़ाया मां मलाइका की ड्रेस का मजाक, टेबल नैपकिन से किया कंपेयर

MUMBAI. मलाइका का शो मूविंग इन विद मलाइका इन दिनों खूब चर्चा में है। शो को खूब पॉपुलैरिटी मिल रही है। मूविंग इन विद मलाइका में एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर रही है। हाल ही में मलाइका के शो में उनके बेटे अरहान नजर आए। शो की शुरूआत में दोनों खूब मस्ती करते दिखे। बाद में अरहान ने मां मलाइका के ड्रेसिंग सेंस और कपड़ों का मजाक उड़ाया। यहां तक की उन्होंने मां के स्टाइलिश आउटफिट को टेबल नैपकिन से भी कंपेयर कर डाला। 



बेटे ने उड़ाया मां का मजाक



हाल शो मूविंग इन विद मलाइका में अरहान पहुंचे। दोनों ने जमकर मस्ती और मजाक किया। लेकिन बातों ही बातों में अरहान ने मलाइक की ड्रेस का मजाक उड़ा दिया। अरहान ने मलाइका के कपड़ों को टेबल नैपकीन से कंपेयर कर दिया। मलाइका ग्लैमरस टॉप पहनकर आई थीं। इसको उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया था।




View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)



ये खबर भी पढ़िए...






जेल के कैदी की तरह दिख रही हो-  अरहान



अरहान आगे कहते है कि आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो। हालांकि अरहान के इस कमेंट पर मलाइका किसी भी तरह का रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं। सोशल मीडिया पर इस शो का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है। 

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Show Moving In With Malaika Arhaan made fun of mother Malaika Arhaan made fun of Malaika dress शो मूविंग इन विद मलाइका अरहान ने उड़ाया मां मलाइका का मजाक अरहान ने मलाइका की ड्रेस का मजाक बनाया