मुंबई क्रूज शिप ड्रग मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। 20 अक्टूबर को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही सागर की मुनमुन धमेचा (Sagar Munmun Dhamecha) और अरबाज मर्चेंद की भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है। आरोपी मुंबई सेशन कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं। इस फैसले के बाद NCB ऑफिसर समीर ने कहा कि सत्यमेव जयते।
बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम आया सामने
एक रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी (NCB) के पास ऐसी चैट है जिसमें आर्यन खान और एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच नशे को लेकर बातचीत हुई थी। फिलहाल इस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी को ड्रग पैडलर के साथ भी आर्यन खान की चैट्स मिली है जिसे वह कोर्ट को सौंप चुके हैं।
फैसला आज
आर्यन खान की जमानत पर आज बुधवार यानी 20 अक्टूबर को अदालत अपना फैसला सुनाएगी। आज ये पता चलेगा कि आर्यन खान को बेल मिलती है या जेल। इससे पहले 14 अक्टूबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आर्यन खान 2 अक्टूबर को गिरफ्तार हुआ था। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप से एनसीबी ने आर्यन खान को अरेस्ट किया था। आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट समेत कई लोगों को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।