/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-75-2025-09-26-13-39-52.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-66-2025-09-26-12-59-43.jpg)
The Bads of Bollywood
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज से डायरेक्टर के तौर पर धमाकेदार डेब्यू किया है। यह शो बॉलीवुड के अंदर की गंदी राजनीति और कड़वी हकीकत को दिखाता है।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-67-2025-09-26-13-06-42.jpg)
तीनों खान एक साथ
इस सीरीज की सबसे बड़ी हाईलाइट यह है कि शाहरुख, सलमान और आमिर खान तीनों ही इसमें नजर आ रहे हैं। आज तक कई बड़े डायरेक्टर Shahrukh Khan, Salman Khan और Amir Khan को एक साथ पर्दे पर नहीं ला पाए, लेकिन आर्यन ने अपने पहले ही प्रोजेक्ट में वह कर दिखाया।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-68-2025-09-26-13-11-32.jpg)
सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी
सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी नए एक्टर आसमान और स्टार किड करिश्मा पर आधारित है। यह दोनों कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष (स्ट्रगल) को दिखा रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-69-2025-09-26-13-17-46.jpg)
पर्सनल लाइफ की दिखी झलक
आर्यन खान ने एक सीन में अपने निजी ड्रग केस से जुड़े हाई-प्रोफाइल अधिकारी समीर वानखेड़े के मामले की झलक दिखाई है। यह रोमांचक मोड़ दर्शकों की उत्सुकता बहुत बढ़ा रहा है।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-70-2025-09-26-13-20-11.jpg)
दमदार कास्ट
यह 7-एपिसोड की सीरीज शानदार कलाकारों से भरी है। इसमें बॉबी देओल, मोना सिंह, लक्ष्य मनवानी और मनीष चौधरी जैसे कई बड़े एक्टर अहम भूमिकाएँ निभा रहे हैं। इन सभी अनुभवी कलाकारों की एक्टिंग सीरीज को और भी रोचक और विश्वसनीय बना रही है।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-71-2025-09-26-13-24-09.jpg)
बॉलीवुड का आईना
यह सीरीज बॉलीवुड की गुटबाजी, सेलेब्स की गपशप और स्टार किड की अंदरूनी कहानियों से भरी है। इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आपने इंडस्ट्री की हकीकत को करीब से जी लिया है।
/sootr/media/media_files/2025/09/26/aman-vaishnav-72-2025-09-26-13-26-08.jpg)
नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। डायरेक्टर के तौर पर आर्यन खान का काम शानदार है,(आर्यन की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड) जिसने भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें जगाई हैं।