MUMBAI. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वह बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद भी सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है। पठान और उसके गानों को लेकर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म पठान को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। अब उन्होंने शाहरुख को लेकर बड़ी बात कही है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अब अपने नए ट्वीट में बताया है कि शाहरुख ने उन्हें कॉल किया और उन दोनों ने 2 बजे फोन पर बातचीत की है।
पठान विवाद पर हिमंत का बयान
दरअसल शनिवार ( 21 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल पूछा गया। इस सवाल पर हिमंत ने रिएक्ट करते हुए कहा -कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ पता है। हिमंत के इस जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...
25 जनवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
दरअसल जब से पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर विवाद जारी है। लोगों को दीपिका की केसरिया बिकिनी पसंद नहीं आ रही है। विश्व हिंदू परिषद समेत कई नेताओं ने फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है। बता दें फिल्म पठान में शाहरुख एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन इंडिया पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि शाहरुख उन्हें सफल नहीं होने देते है। अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।