/sootr/media/post_banners/7f08380ffba49348ed988b7c7f76c16ae57fb92ba824b6f8228f6509903bf266.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी, इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के साख 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गईं है। दोनों ने 23 जनवरी को खंडाला के फार्महाउस में सात फेरे लिए थे। इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ करीबी मेंबर्स ही शामिल हुए थे। शादी के बाद अथिया ने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी, लेकिन नई-नवेली दुल्हन को सादे अंदाज में देखकर लोग हैरान हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे।
बिना सिंदूर और मंगलसूत्र नजर आईं अथिया
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर अथिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अथिया ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं पहना था। शादी के बाद इस अंदाज में देखने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे है। अथिया ने लूज शर्ट और रिप्ड जींस पहनी थी। वह सलून से निकलकर सीधे अपनी आलीशान ऑडी कार में बैठ जाती हैं। आलिया को देखते ही पपाराजी उन्हें बधाई देने लगे, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें कुछ खास रिएक्ट नहीं किया। इस वजह से उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुनने पड़ रही है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
ये खबर भी पढ़िए....
लोगों के रिएक्शन
शादी के बाद अथिया बिना सिंदूर,मंगलसूत्र,बिछिया,साड़ी,पायल के नजर आईं। लोगों ने उनके सादे अंदाज पर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिया- इनको शादी के बाद इनकी सास सिंदूर, मंगलसूत्र, बिछिया, साड़ी, पायल ये सब करने को नहीं बोलती? दूसरे ने लिखा- सिंदूर मंगलसूत्र सब गायब है, सिर्फ फोटोशूट के लिए था। जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि एटिड्यूड किस बात का है? वो पूछ रहा है कैसे हो? और ये ऐसे एक्ट कर रही है जैसे वो रायफल लेकर खड़ा हो।