वॉर 2 से सन ऑफ सरदार 2 तक, अगस्त में आ रही हैं ये August Superhit Movies

अगस्त 2025 बॉलीवुड प्रेमियों के लिए होगा ब्लॉकबस्टर। 'वॉर 2', 'सन ऑफ सरदार 2', 'धड़क 2', 'कुली', 'भोगी' और 'परम सुंदरी' जैसी हिंदी बॉलीवुड फिल्में मचाने आ रही हैं धमाल। जानें रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस पर टक्कर!

author-image
Kaushiki
New Update
august-2025-bollywood-movie-releases-box-office
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। जैसे-जैसे जुलाई का महीना खत्म होने को है, दर्शकों की निगाहें अगस्त 2025 की रिलीज पर टिकी हैं।

यह महीना हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास रहा है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस और अन्य त्योहारों के कारण बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को जबरदस्त कमाई करने का मौका मिलता है।

इस समय अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसकी सफलता को देखते हुए कई बड़े एक्टर्स ने अपनी फिल्मों को पोस्टपोन करने का फैसला तक कर लिया था। 

ये खबर भी पढ़ें...2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Saiyaara, नए चेहरों ने मचाया तहलका

कौन सी फिल्म हुई पोस्टपोन

Son Of Sardaar 2 Teaser: 'पाजी कभी हंस भी लिया करो,' एक्शन-कॉमेडी फिल्म का  पैसा वसूल टीजर आउट - son of sardaar 2 teaser

जुलाई में सैयारा और मालिक जैसी फिल्में रिलीज हुईं। ऐसे में सैयारा ने जिस तरह से दर्शकों का दिल जीता उसने सन ऑफ सरदार 2 जैसी बड़ी फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव करवा दिया।

अब अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में धमाल होने वाला है, क्योंकि एक के बाद एक कई मोस्ट अवेटेड मूवीज रिलीज होने जा रही हैं। आइए आपको बताते हैं अगस्त 2025 में कौन-कौन सी हिंदी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली हैं और किन फिल्मों के बीच होगी कड़ी टक्कर।

अगस्त 2025 में रिलीज होने वाली फिल्में

अगस्त 2025 का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस महीने विभिन्न जॉनर की फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, जिनमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा शामिल हैं।

Son of Sardaar 2 Star Cast Fees: अजय देवगन की फीस सुन उड़ जाएंगे होश, मृणाल  ठाकुर-रवि किशन के जेब में आए बस इतने

सन ऑफ सरदार 2

  • रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
  • जॉनर: कॉमेडी, एक्शन
  • कलाकार: अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन की 2012 में आई हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का यह मच अवेटेड सीक्वल है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सैयारा की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखते हुए, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया।

अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है, जो 'पागलपन' और कॉमेडी से भरपूर लग रहा है। इस फिल्म की टक्कर 'धड़क 2' से होगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को कॉमेडी ज्यादा पसंद आती है या रोमांस।

Dhadak 2 Trailer: 'धड़क 2' का ट्रेलर: प्यार में दीवाने सिद्धांत-तृप्ति,  समाज बना दुश्मन, कैसा होगा अंत? - siddhant chaturvedi tripti dimri starrer dhadak  2 trailer karan johar brings new ...

धड़क 2 (Dhadak 2)

  • रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
  • जॉनर: रोमांटिक लव-स्टोरी
  • कलाकार: सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की सात साल पहले आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।फिल्म की रिलीज डेट में लगातार देरी होने के बाद, अब यह 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है और यह एक रोमांटिक लव-स्टोरी पर आधारित है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री देखने लायक होगी, जो युवा दर्शकों को खूब पसंद आने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें...रॉकस्टार Ranbir Kapoor की आने वाली 7 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, होगी ताबड़तोड़ कमाई

War 2 Release Date Know About Hrithik Roshan Jr Ntr Starrer Movie Latest  Update - Entertainment News: Amar Ujala - War 2:खत्म हुआ फैंस का इंतजार,  ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की

वॉर 2 (War 2)

  • रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025
  • जॉनर: एक्शन ड्रामा
  • कलाकार: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2' का दर्शकों को काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है।

यान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी।

फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। यह फिल्म इस महीने की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने को तैयार है।

रजनीकांत की कुली 14 अगस्त से - न्यूज़ टुडे | खबरों के साथ सबसे पहले

कुली

  • रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025
  • जॉनर: एक्शन, ड्रामा
  • कलाकार: रजनीकांत (Rajinikanth), नागार्जुन (Nagarjuna), श्रुति हासन (Shruti Haasan), आमिर खान (Aamir Khan) (potential)

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान (potential) जैसे कई बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

कुली की सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से होगी। कुछ दिन पहले इस फिल्म की कहानी लीक हो गई थी, जिस वजह से 14 अगस्त को इसे थोड़ा नुकसान हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रजनीकांत की पैन-इंडिया अपील वॉर 2 के सामने कितनी खड़ी हो पाती है।

Sharwanand Bhogi Movie Official Teaser || Sampath Nandi || Anupama ||  Dimple Hayathi || MTB

भोगी

  • रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025
  • जॉनर: साउथ इंडियन एक्शन/ड्रामा
  • कलाकार: संपत नंदी (Sampath Nandi)

साउथ की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 14 अगस्त 2025 को साउथ की एक जबरदस्त फिल्म भोगी भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में संपत नंदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

अगर लोगों को यह फिल्म पसंद आ गई, तो यह कुली और वॉर 2 जैसी बड़ी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों पर भारी पड़ सकती है। साउथ इंडियन सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में अपनी मजबूत कहानियों और ग्रैंड स्केल प्रोडक्शन से दर्शकों का दिल जीता है। तो ऐसे में भोगी भी एक सरप्राइज हिट साबित हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...फिल्म Udaipur Files फिलहाल एमपी में भी नहीं होगी रिलीज, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Param Sundari - Official Trailer l Siddharth Malhotra l Jhanvi Kapoor l  Dinesh Vijan l In 2025 - YouTube

परम सुंदर

  • पोटेंशियल रिलीज डेट: 29 अगस्त या 5 सितंबर 2025
  • जॉनर: रोमांस, ड्रामा
  • कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की मच अवेटेड मूवी परम सुंदरी की रिलीज ऑफिसियली तौर पर जुलाई से अगस्त 2025 तक टाल दी गई है।

दसवीं के निर्देशक तुषार जलोटा द्वारा डिरेक्टेड, परम सुंदरी अब 29 अगस्त या 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

यह फिल्म महीने के अंत में या सितंबर की शुरुआत में रोमांटिक ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

अगस्त 2025: बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर

तो अगस्त 2025 (upcoming film) डेफिनिटेली से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस हिट और साउथ इंडियन सिनेमा के लिए एक रोमांचक महीना होने वाला है। 1 अगस्त को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के बीच कॉमेडी बनाम रोमांस की टक्कर होगी।

वहीं, 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वॉर 2, कुली और भोगी जैसी बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देंगी।

यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है और बॉक्स ऑफिस (Box office) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है। दर्शकों के पास इस महीने एंटरटेनमेंट के लिए कई शानदार चॉइस होंगे।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Sidharth Malhotra upcoming film Hrithik Roshan janhvi kapoor Ajay Devgn Box office बॉक्स ऑफिस अगस्त बॉक्स ऑफिस हिट