Mumbai. फिल्म 'अवतार 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में दुनियाभर में धुआंधार कमाई की। वहीं रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन किया। अवतार 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म अभी तक 147.30 करोड़ रुपए का क्लेक्शन कर चुकी है। ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
![publive-image publive-image]()
View this post on Instagram
A post shared by Avatar 2 ~ The Way of Water (@avatar2officialmovie)
अवतार 2 का डे-टू-डे कलेक्शन
फिल्म ने रिलीज होते से ही तहलका मचा दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे (16 दिसंबर) को 40.3 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी 17 दिसंबर को फिल्म ने 42.5 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन ( 18 दिसंबर) फिल्म ने 46 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि चौथे दिन यानी सोमवार ( 19 दिसंबर) का फिल्म ने 18.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अवतार-2 ने अब तक कुल 147.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। रविवार (18 दिसंबर) को फिल्म ने अंग्रेजी भाषा में 23 करोड़, हिंदी में 15.3 करोड़, तेलुगू में 4.4 करोड़, तमिल में 2.8 करोड़ और मलयालम में 50 लाख की कमाई की थी।
![publive-image publive-image]()
ये खबर भी पढ़िए...
अवतार-2 की दुनियाभर में धूम
अवतार-2 दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। अवतार 2 की पहले वीकेंड की टोटल ग्लोबल कमाई 435 मिलियन डॉलर हो गई है। जानकारी के मुताबिक अवतार 2 की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपए है। दर्शक फिल्म के अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, हैरतंगेज सीन और वीएफएस की भी खूब तारीफ कर रहे है।
![publive-image publive-image]()