देश-विदेश में कामयाबी के झंडे गाड़ रही RRR, अवतार के डायरेक्टर कैमरन ने की मेकर्स और स्टारकास्ट की तारीफ

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
देश-विदेश में कामयाबी के झंडे गाड़ रही RRR, अवतार के डायरेक्टर कैमरन ने की मेकर्स और स्टारकास्ट की तारीफ

MUMBAI. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर इन दिनों कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। पिछले साल मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। इस फिल्म का हिंदी में गाना (नाचो-नाचो) नाटू-नाटू ने हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब जीता था। अब इस फिल्म ने सफलता की एक और इबारत लिख दी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है। इतनी उपलब्धियों के बाद अवतार द वे ऑफ के निर्देशक जेम्स कैमरून ने स्टारकास्ट की तारीफ की है।



publive-image



तारीफ से स्टारकास्ट और मेकर्स खुश



जेम्स कैमरून के मुंह से तरीफ सुनकर आरआरआर के स्टारकास्ट समेत मेकर्स भी काफी खुश नजर आए। अवॉर्ड के बाद राजामौली को जेम्स कैमरून से मिलने का भी मौका मिला। कैमरून ने आरआरआर की तारीफ भी की। अब अपनी इसी खुशी को राजामौली ने ट्विटर पर साझा भी किया है। राजामौली ने कहा कि इस वक्त वे सातवें आसमान पर हैं। डायरेक्टर ने ट्वीट किया, 'महान डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने आरआरआर देखी...उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पत्नी सूजी को भी इसे देखने की सलाह दी और उनके साथ फिल्म को दोबारा देखा'। 



ये खबर भी पढ़ें...



बिग बॉस में सुंबुल और सौंदर्या से हुई टीना की लड़ाई; नॉमिनेशन टास्क को लेकर शो की मंडली टीना को करेगी टारगेट



publive-image



गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी भी खुश



राजामौली ही नहीं नाटू-नाटू' गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी भी जेम्स कैमरून की तारीफ से काफी खुश नजर आए। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'द ग्रेट जेम्स कैमरून ने आरआरआर 2 बार देखी और मेरे गाने पर अपना फीडबैक दिया। मेरा दिल खुशी से झूम उठा है'। 



publive-image



आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी



आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फिल्म को मिलने वाली तारीफ पर वे लगातार प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं। आलिया भट्ट ने जेम्स कैमरून की गई तारीफ का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'उफ्फ्फ्फ, क्या शानदार सुबह है'।



publive-image


SS Rajamouli RRR Movie James Cameron praised RRR RRR praised country and world Bollywood News बॉलीवुड न्यूज नाचो-नाचो को अवॉर्ड एसएस राजमौली RRR मूवी जेम्स कैमरन ने RRR की तारीफ आरआरआर की देश-दुनिया में तारीफ Nacho-Nacho Award