Kolkata. बंगाल सरकार ने द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। ममता ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने के आदेश इसलिए दिए क्योंकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। सीएम का कहना है कि ‘द केरला स्टोरी’ में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करना है। द केरल स्टोरी की कहानी रेयल स्टोरी पर बेस्ड है। प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इसे बनाने से पहले कई सालों तक रिसर्च किया है। द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इसमें अदा शर्मा के अलावा सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रहीं है।
ममता बोलीं- केरल के लोगों का अपमान
फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बैन कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिसला किया है कि बंगाल में सभी थिएटर से फिल्म 'द केरला स्टोरी' हटाई जाएगी और कहीं भी इस फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा। द केरला स्टोरी पर ममता ने बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा अगर ये फिल्म बंगाल में चलती रही तो राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। इन लोगों ने पहले कश्मीर के लोगों का अपमान किया और अब केरल के लोगों का कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के बाद अब बंगाल फाइल्स बनाने की भी तैयारी की जा रही है। बीजेपी इसे फंडिंग कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
बंगाल सरकार के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं फिल्म द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विपुल ने तमिलनाडु के उन थिएटर्स मालिकों पर भी गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने कहा- तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने धमकी देकर इस फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया। वहीं फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में शख्स को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी गई है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।