गदर-2 के एक्टर का विला अब नहीं होगा नीलाम, 24 घंटे में बैंक का नोटिस वापस; कांग्रेस ने उठाए सवाल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गदर-2 के एक्टर का विला अब नहीं होगा नीलाम, 24 घंटे में बैंक का नोटिस वापस; कांग्रेस ने उठाए सवाल

MUMBAI. एक्टर सनी देओल के जुहू स्थित बंगले 'सनी विला' की नीलामी का नोटिस अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। यह नोटिस 24 घंटे के अंदर तकनीकि कारणों का हवाला देते हुए वापस ले लिया गया। यह जानकारी बैंक ने अखबारों के जरिए दी। बता दें कि एक्टर हाल ही में अपनी फिल्म गदर-2 को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं।



सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का नाम



बैंक ऑफ बड़ौदा ने रविवार को सनी देओल को एक नोटिस भेजा था, जिसके मुताबिक 25 सितंबर को उनके बंगले की नीलामी होनी थी। दरअसल, सनी देओल ने 56 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसे उन्होंने चुकाया नहीं था। बैंक ने सनी से लोन रिकवरी के नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया था। जिसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा गया था। 



कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल



बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के बंगले की इस नीलामी पर रोक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 24 घंटों में यह फैसला कैसे बदल गया। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि ''कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक के 56 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चलता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि इन 'तकनीकी कारणों' को किसने ट्रिगर किया?''


Sunny Deol Villa Auction Stopped Sunny Deol 'Sunny Villa' Auction Stopped Bank Of Baroda Withdraws Auction Notice Bank Of Baroda Gadar-2 Actor Sunny Deol सनी देओल विला नीलामी रोकी सनी देओल 'सनी विला' नीलामी रुकी बैंक ऑफ बड़ौदा ने नीलामी नोटिस वापस लिया बैंक ऑफ बड़ौदा गदर-2 एक्टर सनी देओल