इस भारतीय फिल्म के दीवाने हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पायल कपाड़िया की 'All We Imagine as Light' फिल्म को 2024 की फेवरेट फिल्म बताया। कान्स अवॉर्ड जीत चुकी यह फिल्म ऑस्कर एंट्री से चूकी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
all we imagine as light obama

all we imagine as light obama Photograph: (all we imagine as light obama)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हर साल अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हैं, जिसमें इस बार एक भारतीय फिल्म ने जगह बनाई है। ओबामा ने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' को अपनी 2024 की फेवरेट फिल्मों में शामिल किया है और फैंस को इसे देखने की सलाह दी है।

ओबामा की फेवरेट फिल्म बनी 

बराक ओबामा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट साझा की। इस लिस्ट में उन्होंने लिखा, "ये कुछ फिल्में हैं, जो मैं चाहूंगा कि आप इस साल देखें।" इस लिस्ट में 'All We Imagine as Light' के अलावा 'Conclave,' 'The Piano Lesson,' 'Dune Part 2,' और 'A Complete Unknown' जैसी फिल्में शामिल हैं। भारतीय फिल्म को उनकी लिस्ट में जगह मिलना फिल्म की अंतरराष्ट्रीय सफलता को दर्शाता है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में चमकी फिल्म

पायल कपाड़िया की इस फिल्म ने मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया था। यह फिल्म सीधे मुख्य प्रतियोगिता में शामिल हुई थी और प्रतिष्ठित Grand Prix अवॉर्ड अपने नाम किया। यह उपलब्धि इसे और भी खास बनाती है, क्योंकि यह 30 सालों में पहली भारतीय फिल्म थी जिसने कान्स के मुख्य प्रतियोगिता में प्रवेश किया और 70 सालों में Grand Prix जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी।

ऑस्कर में जाने से चूकी फिल्म

हालांकि, फिल्म को ऑस्कर में भारत की ओर से एंट्री मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसके बजाय डायरेक्टर किरण राव की 'लापता लेडीज' को ऑस्कर में भेजने का फैसला किया। 'लापता लेडीज' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि फ्रांस ने भी इस फिल्म को अपनी ऑफिशियल एंट्री बनाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया था, क्योंकि इसे फ्रेंच प्रोड्यूसर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया था।

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण

बराक ओबामा जैसे वैश्विक व्यक्तित्व द्वारा इस फिल्म को सराहा जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह फिल्म न केवल कान्स में बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को प्रदर्शित करती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मनोरंजन न्यूज All We Imagine as Light कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल बराक ओबामा पायल कपाड़िया Barack Obama मनोरंजन न्यूज हिंदी