/sootr/media/post_banners/4a4d7008672c42c3d0c93bd8e0ea999c4fab98b9b86490acdecbf692c6d2991d.jpeg)
MUMBAI. अपने पहनावे को लेकर अक्सर परेशानी में फंसने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस के कारण मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। फैजान अंसारी और उर्फी के बीच का मामला तूल पकड़ रहा है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को लीगल नोटिस भिजवा दिया है। अब दोनों के बीच का ये मामला कोर्ट पहुंच चुका है। फैजान ने कहा, 'उर्फी जावेद को अगर मुंबई में रहना है तो अपनी हद और हालत बदलनी होगी, वरना उन्हें यहां नहीं रहने देंगे।
फैजान ने लगाए कई गंभीर आरोप
पिछले दिनों अभिनेत्री के खिलाफ फतवा जारी करने की अर्जी देने वाले फैजान अब उनके पहनावे के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं फैजान ने उर्फी जावेद के खिलाफ कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
लोगों के होश उड़ा देती हैं उर्फी की ड्रेस
अपने अतरंगी फैशन के लिए पहचानी जाने वाली उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी हर ड्रेस किसी न किसी ऐसी चीज से बनी होती है, जो लोगों के होश उड़ा देती हैं। कभी पिन तो कभी सिम से बनी ड्रेस पहनने वाली उर्फी जावेद इन कपड़ों के कारण ही नेटिजन्स के निशाने पर भी आ जाती हैं, लेकिन कई बार उर्फी जावेद को ट्रोलिंग से अलग काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
मौलानाओं से की थी उर्फी जावेद की शिकायत
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी का आरोप है कि उर्फी जावेद भड़कीले कपड़े पहनकर माहौल खराब करती हैं और उन पर एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगा है। फैजान ने कुछ वक्त पहले अपने फतवे वाले बयान को लेकर भी चर्चा में थे। उन्होंने कहा था कि वह मौलानाओं से उर्फी की शिकायत कर चुके हैं और अब जल्द ही उनके खिलाफ फतवा जारी किया जाएगा।
इस्लाम को बदनाम कर रहीं उर्फी जावेद
फैजान के मुताबिक उर्फी इस्लाम को बदनाम कर रही हैं। फैजान ने कहा, उर्फी जावेद के साथ मेरी लड़ाई बहुत पहले से चल रही है। मैं कई मस्जिदों और कब्रिस्तान में लेटर दे चुका हूं। दिल्ली और मुंबई में भी लेटर दे चुका हूं।