बिग बॉस में टीना-शालीन का सुंबुल के पिता पर फूटा गुस्सा, बोले- खुद की बेटी नहीं संभलती तो दूसरों की बेटी पर उंगली मत उठाओ

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में टीना-शालीन का सुंबुल के पिता पर फूटा गुस्सा, बोले- खुद की बेटी नहीं संभलती तो दूसरों की बेटी पर उंगली मत उठाओ

MUMBAI. बिग बॉस में इन दिनों पूरा फोकस सुंबुल, शालीन और टीना पर बना हुआ है। तीनों के बीच चल रहे  ट्रायंगल की वजह से घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कई बार ऐसा कहा गया है कि सुंबुल, शालीन को पसंद करती हैं। जबकि कुछ लोग तो ये भी दावा करते है कि शालीन और टीना के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि ये दोनों खुलकर किसी को भी कुछ नहीं बताना चाहते है। हाल ही में सुंबुल तौकीर की बात उनके पिता से करवाई गई। बात करने के दौरान सुंबुल के पापा टीना और शालीन के लिए अबशब्दों का इस्तेमाल कर देते है। इसके बाद घर में जमकर हंगामा हो जाता है। बता दें कुछ दिन पहले भी सुंबुल के पापा की वजह से घर में खूब बवाल हुआ था। 



सुंबुल के पापा की बात सुन फट पड़े शालीन-टीना



दरअसल इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सुबुंल के पापा उससे टीना और शालीन को लेकर कुछ ऐसा बोल देते है कि घर में हंगामा हो जाता है। उन्होंने दोनों को गालियां दी थीं। उन्होंने सुंबुल को दोनों से दूर रहने की बात भी कही। शालीन और टीना, सुंबुल के पिता की बातें सुनने के बाद बुरी तरह भड़क जाते है। इसके बाद शालीन गुस्से में सुंबुल से कहते हैं- तुम्हारा बाप तुमको बोल रहा है कि दूर रहो तो दूर रहो। दिमाग खराब है क्या? 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)





ये खबर भी पढ़ें....








सुंबुल के पापा पर बरसी टीना  



वहीं टीना भी अपने बारे में सुंबुल के पिता से गलत बातें सुनकर भड़क जाती हैं। टीना गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं- मेरा इसमें कोई लेना-देना नहीं है। आपके पापा कैसे हम लोगों पर इल्जाम लगा रहे हैं? इस पर सुंबुल कहती हैं- क्योंकि वो पापा हैं यार। सुंबुल की बात पर टीना भड़कते हुए कहती हैं- मेरे पापा नहीं हैं क्या? मैं भी किसी की बेटी हूं। लेकिन मेरे एक्शन बाहर गलत नहीं दिख रहे हैं। वहीं घर के अन्य सदस्य उन्हें शांत करवाने की कोशिश करते है। टीना कहती है कि तुम्हारे पापा मेरा कैरेक्टर असासिनेशन कर रहे हैं, खुद की बेटी की इज्जत बचाने के लिए। खुद की बेटी नहीं संभलती है तो दूसरों की बेटी पर उंगली मत उठाओ। टीना गुस्से में दीवार पर मुक्का मार देती हैं। घर में हो रहे इस ड्रामे के दौरान सुंबुल को पैनिक अटैक आ जाता है। घरवालें उसे संभालने की कोशिश करते है। 


Tina angers on Sumbul father Shaleen lashed out Sumbul father Bollywood News बॉलीवुड न्यूज bigg boss 16 सुंबुल  के पापा पर भड़की टीना सुंबुल  के पापा पर बरसे शालीन बिग बॉस
Advertisment