कंगना-आलिया-श्रद्धा को पछाड़ कर द केरल स्टोरी की अदा बनी नंबर वन, सभी के रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ी फिल्म

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कंगना-आलिया-श्रद्धा को पछाड़ कर द केरल स्टोरी की अदा बनी नंबर वन, सभी के रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ी फिल्म

MUMBAI. अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी के साथ-साथ सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने महज 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 156.69 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। द केरल स्टोरी कंगना रणौत की 'तनु वेड्स रिटर्न्स' और आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का भी रिकार्ड तोड़कर आगे बढ़ गई है। द केरल स्टोरी ने इन फिल्मों को पछाड़ दिया है। हालांकि फिल्म का आंकड़ा शानदार है, इसके बावजूद ये शाहरुख खान की पठान से पीछे चल रही है।





कंगना-आलिया को पीछे छोड़ अदा बनी नंबर वन





द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है। 12 ही दिन में फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। साथ ही द केरल स्टोरी कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। बता दें, कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150.8 करोड़ रुपए रहा है। जबकि आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपए रहा है। जबकि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भी 'द केरल स्टोरी' से कमाई के मामले में पीछे रह गई। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 147 करोड़ रुपए की कमाई की है। इन सब फिल्मों को पछाड़ कर द केरल स्टोरी आगे बढ़ गई है। हालांकि पठान से ये फिल्म अभी भी पीछे है।





ये खबर भी पढ़िए...













शाहरुख की पठान से पीछे फिल्म





'द केरल स्टोरी' ने 12 दिन में 156.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि पठान ने रिलीज के 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 438.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। द केरल स्टोरी की कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। हालांकि पठान को पीछे छोड़ना अभी फिल्म के लिए मुश्किल है।





द केरल स्टोरी की कहानी





द केरल स्टोरी की कहानी रेयल स्टोरी पर बेस्ड है। द केरल स्टोरी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इसमें अदा शर्मा के साथ-साथ सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी नजर आ रहीं है। बता दें, केरल स्टोरी की कहानी 32000 महिलाओं के धर्मांतरण पर बेस्ड है। इन महिलाओं का ब्रेनवाश कर इन्हें इस्लाम धर्म कुबूल कराया जाता है और बाद में उन्हें आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है। 



Bollywood News बॉलीवुड न्यूज The Kerala Story द केरल स्टोरी The Kerala Story earning Ada becomes number one द केरल स्टोरी कमाई अदा बनी नंबर वन