मुंबई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी गिरफ्तार; कई फिल्मों और कॉमेडी शो में कर चुकी हैं काम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मुंबई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी गिरफ्तार; कई फिल्मों और कॉमेडी शो में कर चुकी हैं काम

MUMBAI. मुंबई में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। सेक्स रैकेट चलाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 3 मॉडल को रेस्क्यू किया गया है। सुमन कुमारी कई भोजपुरी फिल्मों और कॉमेडी शो में काम कर चुकी हैं। मुंबई के रॉयल पाम होटल में देह व्यापार का ये धंधा चल रहा था।



सेक्स रैकेट में दलाल थी सुमन कुमारी



मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। सुमन कुमारी इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में दलाल के तौर पर काम कर रही थी, उसकी उम्र 24 साल है। सुमन कुमारी कस्टमर को मॉडल की सप्लाई करती थी। उसने 3 मॉडल को इस दलदल में फंसा रखा था। तीनों मॉडल फिल्मों में करियर बनाने आई थीं और स्ट्रगल कर रही थीं। उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए सुमन कुमारी ने उन्हें देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया।



कैसे हुआ भंडाफोड़?



सोशल सर्विस ब्रांच को आरे कॉलोनी के रॉयल पाम होटल में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी। पुलिस ने एक फर्जी कस्टमर को भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी के पास भेजा। सुमन कुमारी ने उस फर्जी कस्टमर से डील की और हर मॉडल के 50 से 80 हजार रुपए मांगे। इसके बाद फर्जी कस्टमर रॉयल पाम होटल पहुंचा। वहां पर मॉडल्स पहले से मौजूद थीं। पुलिस ने होटल पर छापा मारकर सुमन कुमारी को गिरफ्तार किया और मॉडल्स को रेस्क्यू किया।



कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं सुमन कुमारी



हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की दलाल सुमन कुमारी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सुमन कुमारी लैला मजनू के अलावा बाप नंबरी बेटा दस नंबरी जैसे भोजपुरी कॉमेडी शो कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे बूम ओटीटी चैनल में भी काम कर चुकी हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर को कहा मौसी, ब्लू टिक वापस मिलने पर एलन मस्क के लिए लिखा- तू चीज बड़ी है Musk Musk



6 साल से मुंबई में रही है सुमन कुमारी



मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुमन कुमारी 6 सालों से मुंबई में रह रही है। ये सेक्स रैकेट कबसे चल रहा है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। पुलिस इसमें हर एंगल से जांच कर रही है।


भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी गिरफ्तार मुंबई में सेक्स रैकेट का खुलासा high profile sex racket 3 model rescue Suman Kumari Bhojpuri actress Suman Kumari arrested Sex racket exposed in Mumbai हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट 3 मॉडल रेस्क्यू सुमन कुमारी
Advertisment