भूल भुलैया 3 का क्या है MP से खास कनेक्शन

भूल भुलैया 3 फिल्म 1 नंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
BHOOL BHULIYA 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भूल भुलैया 3 फिल्म 1 नंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस  फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। भूल भुलैया 3 के टीजर में एक शाही महल दिखाया गया है, जो घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के ओरछा में हुई है। 

भूल भुलैया 3 में खौफनाक है मंजुलिका की ये झलक, इस दिन होगी रिलीज

कोलकाता में भी हुई शूटिंग

जानकारी के मुताबिक भूल भुलैया 3 के कई हिस्से की शूटिंग कोलकाता में भी हुई है। दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौरान मेकर्स और कार्तिक ने वहां से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट मध्यप्रदेश के ओरछा में शूटिंग करने के लिए आई थी।  

बॉलीवुड की चहेती नगरी

ओरछा नगरी पर्यटन और धार्मिक नगरी के रूप में विश्व भर में प्रख्यात है। यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए और श्री रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते हैं। ओरछा नगरी पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड की चहेती नगरी बन गई है। यहां कई फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है। फिल्मी दुनिया के कई कलाकार और डायरेक्टर प्रोड्यूसर यहां आते रहते हैं और शूटिंग के लिए जगह देखकर सीरियल और फिल्मों की शूटिंग करते हैं।

यहां कई फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्मी दुनिया के कई कलाकार और डायरेक्टर प्रोड्यूसर यहां आते रहते हैं और शूटिंग के लिए जगह देखकर सीरियल और फिल्मों की शूटिंग करते हैं.

ऐतिहासिक है शहर 

ओरछा एक ऐतिहासिक शहर है, जिन लोगों को ऐतिहासिक जगहों पर घूमना पसंद है वो मध्यप्रदेश के ओरछा अपने दोस्तों या परिवार के साथ जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 16वीं और 17वीं शताब्दी में इस शहर की स्थापना हुई थी। यहां बहुत से महल और मंदिर स्थापित हैं। ओरछा में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम यानी की अक्टूबर और मार्च का है। 

ओरछा किला

ओरछा किला घूमने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह हैं। यह परिसर में किले, मंदिर, महल और दूसरे ऐतिहासिक इमारतें हैं। किले के अंदर जहांगीर महल, राजा महल, शीश महल, एक मंदिर और मंडप भी है। सभी दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आप जा सकते हैं।  

सेमी हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 

बता दें कि भूल भुलैया एक सेमी हॉरर फिल्म है। ऐसे में किले और बड़ी-बड़ी प्राकृतिक धरोहरों को फिल्म में दिखाया जाता है। वहीं ओरछा में प्राकृतिक धरोहरों की भरमार है, ऐसे में इस फिल्म के शूट के लिए ओरछा से बेहतर स्थान और कहीं नहीं है। पहले भी यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भूल भुलैया 3 2024 दिवाली में रिलीज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 तृप्ति डिमरी भूल भुलैया 3 tripti dimri Karthik film Bhool Bhulaiyaa 3 Bhool Bhulaiyaa 3