New Update
/sootr/media/post_banners/7a69f70fde90b0aa9f430bbb9d7965fcab3077b0a9bc00128b006c90b8116f51.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' (Jodha Akbar) में सलीमा बेगम का रोल करने वाली एक्ट्रेस 29 साल की मनीषा यादव (Manisha Yadav) का 1 अक्टूबर को निधन हो गया। मनीषा यादव के निधन का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का कहना है कि मनीषा यादव की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई। मनीषा की को-स्टार परिधि शर्मा ने इस खबर को कन्फर्म किया। परिधि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी मनीषा यादव की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'ये खबर दिल तोड़ने वाली है। RIP मनीषा यादव।'
परिधि शर्मा ने बताया कि , शो के ऑफ एयर होने के बाद मैं मनीषा के लगातार संपर्क में नहीं थीं। लेकिन हम लोगों का एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसका नाम मुगल और इस ग्रुप में वो सभी ऐक्ट्रेसेस हैं जो शो में बेगम थीं। इस ग्रुप के जरिए हम लोग संपर्क में रहते हैं और अगर किसी को अपने से जुड़ी कुछ जरूरी बात शेयर करनी हो तो हम ग्रुप पर करते थे। कल मुझे इस ग्रुप के जरिए इस खबर के बारे में पता चला और मैं शॉक्ड रह गई।'
मनीषा यादव ने जुलाई 2021 में अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। मनीषा यादव ने लिखा था, 'पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे। तुम मेरे जीवन में कठिन समय के दौरान एक रोशनी की तरह रहे हो। मैं तुम्हारी मम्मा होने पर धन्य महसूस करती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।' वहीं, मनीषा यादव ने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक और ट्वीट किया था।
Happy 1st Birthday my precious baby!!!♥️?
My little rainbow boy?you have been such a light in my life during a season of a hard year. I’m so blessed and thankful to be your mumma. I love you so much♥️♥️♥️ pic.twitter.com/GCxy5h4eWn— Manisha Yadav (@manishayadav164) June 30, 2021