/sootr/media/post_banners/2a3cd3943127ac7b452eb1426e559cf204e717d557cb5ddac0f36a19e0357b20.jpeg)
MUMBAI. उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। वह हमेशा अपने आउटफिट्स से लोगों के होश उड़ा देती हैं। फैंस उर्फी के अटपटे और अजीबोगरीब आउटफिट को देखकर माथा पकड़ लेते हैं। उर्फी लोगों की सोच से बिल्कुल ही हटकर कुछ ऐसा कर जाती हैं, जिस पर किसी को यकीन नहीं होता है। उर्फी के खिलाफ कई लोग शिकायत दर्ज करवा चुके है। अब हाल ही में उर्फी के खिलाफ भोपाली गर्ल सड़क पर उतरी है। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर अश्लीलता मुक्त भारत की मांग की है। उनका कहना है कि उर्फी लड़की के नाम पर कलंक है।
हाथों में तख्तियां लेकर दिखीं प्रियंका
दरअसल देववाणी प्रियंका राजपूत नाम की लड़की गुरुवार ( 6 अप्रैल) को बीजेपी ऑफिस के सामने की सड़क पर धूप में करीब दो घंटे तक खड़ी रही। वह अपने हाथों में तख्तियां लेकर कभी रेलवे स्टेशन तो कभी बस स्टैंड जाती दिखी। प्रियंका का कहना है कि उर्फी पूरे तरीके से देश में अश्लीलता फैला रही है। बच्चों में गंदगी पैदा कर रही है। हाल ही में उसने उर्फी का एक वीडियो देखा था। उस वीडियो में उर्फी ने बहुत ही रिवीलिंग कपड़े पहने थे।
ये खबर भी पढ़िए....
अकेला इंसान बहुत कुछ कर सकता है- प्रियंका
प्रियंका ने बताया कि 1100 क्वार्टर, 10 नंबर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कैम्पेन चार दिन पहले ही शुरू किया गया है। उनका कहना है कि बहुत लोगों को लगता है कि अकेला इंसान कुछ भी नहीं कर सकता। लेकिन ऐसा नहीं है। अकेला इंसान बहुत कुछ कर सकता है। आप बदलाव लाना चाहते हैं, तो अकेले ही खड़े रहना पड़ेगा। उन्होंने अश्लीलता मुक्त भारत की मांग की है।
A post shared by Uorfi (@urfi_7_)