Big B का बिग ऐलान: अमिताभ ने छोड़ा पान मसाला ब्रांड का ऐड, प्रमोशन फीस लौटाई

author-image
एडिट
New Update
Big B का बिग ऐलान: अमिताभ ने छोड़ा पान मसाला ब्रांड का ऐड, प्रमोशन फीस लौटाई

कुछ समय पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक पान मसाला ऐड करने के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे थे। उन्हें इस ऐड को करने के लिए काफी टारगेट किया जा रहा था। अभिताभ बच्चन ने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब उन्होंने एक्शन लिया है। उन्होंने इस ऐड से अपना नाम वापस ले लिया है। बिग बी ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इससे नई पीढ़ी को पान मसाला का सेवन करने के लिए मोटिवेशन ना मिले। उन्होंने इस विज्ञापन के लिए मिली फीस भी वापस कर दी।

नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने Big B से की रिक्वेस्ट

अमिताभ बच्चन ने एक पान मसाल का ऐड किया था जिसके बाद इसे लेकर कई सारे लोगों ने आपत्ति जताई। लोगों का ऐसा मानना था कि देश के सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए।  नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि वे इस ऐड से अपना नाम वापस ले लें।

ऑफिस की ओर से बयान जारी किया गया

इस मामले को लेकर अमिताभ के कुछ फैंस भी गुस्से में थे। लोगों को सुपरस्टार का ये मूव अच्छा नहीं लगा था। अमिताभ बच्चन के ब्लॉग पर उनके ऑफिस की ओर से बयान जारी किया गया। कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इस करार को खत्म करने का फैसला किया। जब अमिताभ बच्चन इस ब्रांड से जुड़े थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।

The Sootr amitabh bacchan paan masala promotion fees is refunded