बिग बॉस में इस हफ्ते होगा ट्रिपल एविक्शन, वीकेंड का वार में पति और बेटे के साथ आएंगी भारती सिंह

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस में इस हफ्ते होगा ट्रिपल एविक्शन, वीकेंड का वार में पति और बेटे के साथ आएंगी भारती सिंह

MUMBAI. बिग बॉस के घर में इस वीकेंड का वार पर ट्रिपल एविक्शन से कंटेस्टेंट को तगड़ा झटका लगने वाला है। बिग बॉस फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे ही गेम टफ होता जा रहा है। इस हफ्ते  4 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हुए है। इसमें निमृत कौर आहलूवालिया, एमसी स्टैन, श्रीजिता डे और सुंबुल तौकीर खान के नाम शामिल हैं। अब ये देखना खास होगा कि इस हफ्ते इन मजबूत कंटेस्टेंट्स के बीच कौन-सा सदस्य नॉमिनेट होता है। 



इन दो कंटेस्टेंट्स को लगेगा झटका



बिग बॉस का ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। इस वीकेंड का वार में ट्रिपल एविक्शन होगा। खबरें है कि इस हफ्ते श्रीजिता डे, साजिद खान शो से बाहर होंगे। कहा जा रहा है कि साजिद शो से कभी भी कम वोट की वजह से बाहर नहीं होंगे। दरअसल उन्होंने शो के मेकर्स के साथ मिनिमम गारंटी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसमें साजिद खान ने मेकर्स के साथ शो में तय समय तक रुकने की डील की थी। अब साजिद का ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इस वजह से अब वह शो से बाहर आने वाले हैं।



ये खबर भी पढ़िए...






पति-बेटे संग भारती आएंगी नजर



वहीं इस वीकेंड का वार में भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला के साथ बिग-बॉस में नजर आएंगी। सलमान भारती के बेटे को अपना सिग्नेचर ब्रेसलेट गिफ्ट करेंगे। बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद भारती घरवालों के साथ एन्जॉय करती दिखेंगी।  

 


बिग बॉस 16 बिग बॉस में  डबल एविक्शन बिग बॉस में भारती सिंह double eviction in Bigg Boss Bharti Singh in Bigg Boss bigg boss 16
Advertisment