बिग-बॉस में शालीन और प्रियंका के बीच हुई भयंकर लड़ाई; आगबबूला हुए शालीन, घर में जमकर की तोड़-फोड़

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस में शालीन और प्रियंका के बीच हुई भयंकर लड़ाई; आगबबूला हुए शालीन, घर में जमकर की तोड़-फोड़

MUMBAI. बिग बॉस 16 में शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच लड़ाई हो जाती है। इसके बाद शालीन अग्रेसिव होकर घर में तोड़-फोड़ करने लगते हैं। शो में जब अंकित गुप्ता थे, तब प्रियंका और शालीन एक दूसरे के दुश्मन थे। लेकिन अंकित के घर से बेघर होने के बाद से प्रियंका और शालीन में दोस्ती हो गई थी। प्रियंका, टीना और शालीन एक ही ग्रुप में एक-साथ खेलते नजर आ रहे है। लेकिन शो के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका और शालीन के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। बता दें प्रियंका और शालीन दोनों ही शो की मजबूत कंटेस्टेंट हैं।



शालीन भनोट ने खोया आपा



दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा। पाउडर रूम में प्रियंका, टीना और शालीन नॉमिनेशन को लेकर आपस में बातचीत करते हैं। शालीन बताते हैं कि वो और टीना इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो सकते है। इसपर प्रियंका उन्हें ताने मारती है और कहती हैं- अब तुम्हें लगता है। प्रियंका शालीन कंफ्यूज इंसान कह देती है। ये सुनकर शालीन काफी भड़क जाते है और अपना आपा खो बैठते है। 



ये खबर भी पढ़िए...






अग्रेसिव होकर शालीन ने घर में की तोड़फोड़



शालीन इतने गुस्से में आ जाते है कि वह घर में तोड़फोड़ करने लगते है। शालीन को ऐसी हरकत करता देख प्रियंका उनसे कहती हैं कि ऐसी हरकते मेरे साथ नहीं चलेंगी। ये सब वह टीना के साथ ही करें तो बेहतर रहेगा। दोनों की लड़ाई के बाद ऐसा लग रहा है  कि दोनों की ये  फ्रेंडशिप पूरी तरह से खत्म होने वाली है। 

 


शालीन ने घर में की तोड़फोड़ बिग बॉस में शालीन-प्रियंका में लड़ाई बिग बॉस 16 बिग बॉस में ग्रेसिव मोड़ में आए शालीन Shaleen sabotages house Bigg Boss Shaleen-Priyanka fight Bigg Boss Shaleen Got angry bigg boss 16
Advertisment