बिग-बॉस में प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे में छिड़ी जंग; शिव ने प्रियंका को कहा सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस में प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे में छिड़ी जंग; शिव ने प्रियंका को कहा सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी

MUMBAI. बिग-बॉस सीजन-16 फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। बिग-बॉस भी कई नए ट्विट्स लेकर आ रहे है। शो को शुरू हुए काफी समय हो गया हैं और अब हर कंटेस्टेंट के चेहरे से असली मुखौटे उतर गए हैं। शो में कई दोस्त दुश्मन बन गए है। जबकि कुछ दुश्मन दोस्त बन गए है। बिग बॉस हाउस में इस वक्त सबसे तगड़ी दोस्ती प्रियंका और टीना दत्ता की देखने को मिल रही है। वहीं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका और शिव के बीच जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान शिव ने प्रियंका को सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी बता दिया।




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



नॉमिनेशन टास्क में बवाल



बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस दौरान घर में सदस्यों के बीच घमासान हुआ। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता, शालीन भनोट, शिव और प्रियंका नॉमिनेट हुए हैं। नॉमिनेशन टास्क होने के बाद शिव और प्रियंका ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए। शिव ने प्रियंका को सिद्धार्थ की कॉपी बताया। ये सुनकर प्रियंका बुरी तरह से भड़क गईं और फिर उन्होंने शिव को खूब खरी-खोटी सुनाई। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़िए...






इस हफ्ते घर से नहीं होगा कोई भी बेघर



खबरें है कि इस वीक बिग-बॉस हाउस से कोई भी बेघर नहीं होगा। हालांकि इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस विनर को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। प्रियंका लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस 16 की टॉफी प्रियंका अपने नाम कर सकती है। हालांकि ऐसा होता है या नहीं, ये तो फिनाले में ही पता चलेगा। 


बिग बॉस 16 बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क में घमासान प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे में छिड़ी जंग bigg boss 16 nomination task in Bigg Boss Priyanka Chahar and Shiv Thackeray fight
Advertisment