बिग-बॉस में शालीन ने सौंदर्या-अर्चना को कहा लेस्बियन, भड़कीं अर्चना, बोलीं- शालीन चीप कंटेस्टेंट है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस में शालीन ने सौंदर्या-अर्चना को कहा लेस्बियन, भड़कीं अर्चना, बोलीं- शालीन चीप कंटेस्टेंट है

MUMBAI. बिग बॉस सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान   टीना दत्ता, शालीन भनोट, सौंदर्या, साजिद खान, सुम्बुल तौकीर, श्रिजीता और अर्चना गौतम घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। इसके साथ ही बिग-बॉस ने एक-एक करके घरवालों को कॉन्फेशन रूम में बुलाया और टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते के बारे में पूछा। हालांकि ज्यादातर घरवालों का कहना है कि दोनों एकदम फेक है। एक-दूसरे के सहारे से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। 



शालीन ने सौंदर्या-अर्चना को कहा लेस्बियन



ये टास्क खत्म होने के बाद अर्चना और शालीन बात कर रहे होते है। शालीन अर्चना को बताते है कि वह और टीना सिर्फ दोस्त हैं। अगर हम दोनों एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम दोनों रिलेशनशिप में हैं। इस तरह तो तुम और सौंदर्या भी एक ही रजाई शेयर करते हो तो तुम दोनों 'लेस्बियन' हो गए क्या? शालीन की बात सुनकर अर्चना भड़क उठी। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़िए...






शालीन चीप कंटेस्टेंट है- अर्चना



अर्चना शालीन को खूब भरा-बुरा कहने लगती है। अर्चना कहती है कि शालीन चीप कंटेस्टेंट है। इसका बेटा स्कूल जाता होगा तो उसको लोग बोलते होंगे कि तेरा बाप बिग बॉस में क्या कर रहा है। हालांकि, जब अर्चना यह बात कहती हैं तो निम्रत उनको रोकती हैं, लेकिन अर्चना का कहना होता है कि शालीन ने भी उनपर काफी पर्सनल कॉमेंट किया है।


बिग बॉस 16 शालीन भनोट पर भड़की अर्चना सौंदर्या-अर्चना के रिश्ते पर उठे सवाल शालीन ने सौंदर्या-अर्चना को कहा लेस्बियन Archana raging on Shaleen Bhanot questions raised on Soundarya-Archana relationship Shaleen called Soundarya  Archana lesbian bigg boss 16
Advertisment