फिल्म निर्माता कंपनी टी सीरीज (T-Series) और रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) ने घोषणा की है कि दोनों साथ में मिलकर फिल्मों पर 1000 करोड़ का निवेश करेंगे। दोनों प्रोडक्शन हाउस ने 10 से ज्यादा फिल्मों के निर्माण के लिए हाथ मिलाया।
रिश्ते में मजबूती आएगी
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार(Bhushan Kumar) ने कहा कि म्यूजिक मार्केटिंग पर साथ काम करने के बाद अब दोनों बैनर फिल्मों के लिए साथ आ रहे हैं। मुझे लगता है कि यह जोड़ी एकदम सही वक्त पर बन रही है। इससे हमारे रिश्ते में मजबूती आएगी। हम साथ में मिलकर दर्शकों को बेहतरीन हिन्दी फिल्में देने की कोशिश करेंगे।
24 से 36 महीनों का प्रोजेक्ट
टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 100 से अधिक फिल्मों के लिए सॉन्ग मार्केटिंग पर एक साथ काम किया है। इन फिल्मों के गाने सुपरहिट रहे। इसके अलावा दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकती है। आगामी फिल्मों का निर्माण अगले 24 से 36 महीनों के दौरान किया जाएगा, जिसमें फिल्म निर्माता- पुष्कर और गायत्री, विक्रमजीत सिंह, मंगेश हदवाले, श्रीजीत मुखर्जी और संकल्प रेड्डी फिल्मों के निर्देशन का जिम्मा संभालेंगे।