रिचर्ड किस मामले में शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिए एक्ट्रेस को बरी करने के आदेश,  2007 का है मामला

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रिचर्ड किस मामले में शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिए एक्ट्रेस को बरी करने के आदेश,  2007 का है मामला

MUMBAI. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को 2007 में एक पब्लिक इवेंट के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने किस किया था। इसके बाद शिल्पा के खिलाफ पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। यह केस 16 साल से चल रहा था। अब इस याचिका को सत्र अदालत ने खारिज कर दिया है।श्



एड्स जागरुकता के कार्यक्रम का था मामला



ये घटना 2007 में हुई थी, जब रिचर्ड गेरे राजस्थान में आयोजित एक एड्स जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर ही शिल्पा को सबके सामने किस किया था, जिसके बाद देश के कई हिस्सों से इस घटना के खिलाफ आवाज आने लगी थी। लोगों ने इसे अश्लील और देश की संस्कृति का अपमान बताया था।



ये खबर भी पढ़ें...






साल 2017 में मुंबई ट्रांसफर किए गए थे केस



इसी के बाद रिचर्ड गेरे और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। राजस्थान में इंडियन पैनल कोड और इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट के तहत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद शिल्पा ने मामलों को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की थी। साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस केस को मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया था।



publive-image



स्वैंकी मर्सिडीज कार में नजर आई शिल्पा



शिल्पा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं। ऐसे में शिल्पा एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं और शानदार कारों के लिए उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। इस बीच, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक स्वैंकी मर्सिडीज कार में नजर आ रही हैं।  दरअसल, 'कार्स फॉर यू' ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें शिल्पा को उनकी शानदार 'मर्सिडीज-मेबैक GLS600' लग्जरी SUV के साथ देखा गया था। जानकारी के मुताबिक, वह हैदराबाद के लिए फ्लाइट लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं, जहां उनकी चमचमाती हुई शानदार कार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।  


actress shilpa shetty richard kiss case 2007 का मामला शिल्पा शेट्टी को राहत Bollywood News एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी रिचर्ड किस मामला बॉलीवुड न्यूज 2007 case relief to shilpa shetty