बिग-बॉस में सदस्य फिर से जिएंगे घर में बिताए पल, दिखाई खट्टे-मीठे पलों की क्लिप्स, कंटेस्टेंट्स हुए इमोशनल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस में सदस्य फिर से जिएंगे घर में बिताए पल, दिखाई खट्टे-मीठे पलों की क्लिप्स, कंटेस्टेंट्स हुए इमोशनल

MUMBAI. एक दिन बाद बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होना है। बिग-बॉस को उनके टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल गए है। शिव, एमसी स्टैन और अर्चना, शालीन  और प्रियंका चाहर चौधरी ने टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। वहीं ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ने इन टॉप पांच कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी का वीडियो दिखाया। वीडियो देखकर घरवालें काफी इमोशनल हो गए। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को भर-भरकर वोट कर रहे हैं। 



प्रियंका बोलीं- 'इतना प्यार कहां लेकर जाऊं'



सबसे पहले प्रियंका बाहर जाती हैं। बिग बॉस कहते हैं कि शुरू करने से पहले ही एक बात बोल देता हूं कि आज कोई बायसनेस की गुंजाइश ही नहीं है।  प्रियंका  इस घर में इकलौती कंटेस्टेंट थीं जो अपने एक दोस्त के साथ आई थीं लेकिन फिर भी अक्सर अकेले पड़ जाती थी। ये मुश्किल तब हो जाता जब आपके साथ कोई ना खड़ा हो। प्रियंका की आवाज भी मुद्दा रही लेकिन इतनी आसानी से ना तो खामोश होने वाली थी ना दबने वाली थी। इसके बाद बिग बॉस में बिताए खट्टे-मिठ्ठे पलों की एवी भी दिखाई जाती है। एवी देखकर प्रियंका की आंखों में आंसू आ जाते है। वह कहती हैं कि मैं इतना प्यार कहां लेकर जाऊं।




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़िए...



इन सुपरहिट जोड़ियों को पीछे जोड़ सिड-कियारा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया, चंद घंटों में ही वेडिंग पिक्स पर आई लाइक्स- कमेंट्स की बाढ़



शालीन भनोट की जर्नी रही ब्लॉकबस्टर



वहीं प्रियंका के बाद शालीन आते है। बिग बॉस कहते हैं कि मंडली की दोस्ती मजबूत हो रही थी और आपकी दोस्ती बैकफायर कर रही थी। पहले सुंबुल के साथ आपकी दोस्ती फिर टीना के साथ। आप अपनी तरफ से सबका भला करते रहे लेकिन आपके दोस्तों ने इसे आपकी गलत नीयत का नाम दिया। इस शो के 16 साल के इतिहास में शालीन भनोट अकेले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो मिस अंडर  स्टूड और रिश्तों के मामले में अनलकी रहे हैं। इसके बाद शालीन की बिग बॉस के घर में बिताए पलों की जर्नी दिखाई। इसे देखकर शालीन काफी इमोशनल हो जाते है। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


बिग-बॉस में घरवाले जिएंगे घर में बिताए पल कंटेस्टेंट्स को दिखाया जर्नी का वीडियो बिग बॉस 16 में ग्रैंड फिनाले बिग बॉस 16 Bigg Boss 16 Promo Video of the journey shown to contestants Grand Finale in Bigg Boss 16 bigg boss 16
Advertisment